Advertisement

बयान पर श्री श्री ने दी सफाई, ओवैसी ने कहा- करूंगा शिकायत

उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी कहती है कि वो इनके (श्री श्री रविशंकर) बयान से सहमत हैं, तो मैं शिकायत करूंगा.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी सांसद असदुद्दीन ओवैसी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर न बनने पर देश में सीरिया जैसे हालात पैदा होने वाले श्री श्री रवि शंकर के बयान पर विवाद गरमा गया है. जिसके बाद अब श्री श्री ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को श्री श्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी कहती है कि वो इनके (श्री श्री रविशंकर) बयान से सहमत हैं, तो मैं शिकायत करूंगा. बीजेपी इतनी खामोश क्यों है?

Advertisement

इसके अलावा ओवैसी ने रविशंकर पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि उन्हें न तो संविधान में यकीन है और न ही कानून में. उन्हें लगता है कि वह खुद ही कानून हैं. इस बयान पर उनके खिलाफ उकसाने का केस दर्ज होना चाहिए.

श्री श्री रविशंकर ने दी ये सफाई

इससे पहले श्री श्री रविशंकर ने अपने बयान पर सफाई में कहा कि मेरे बयान का मतलब किसी को धमकी देना नहीं था. बल्कि मैंने तो ऐसे हालात न हो जाएं इस पर चिंता जताई थी.

ये था श्री श्री का बयान

अयोध्या विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने की वकालत करने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को कहा था कि यह मामला नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा. उन्होंने कहा था, 'अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है. उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़ कर मिसाल पेश करनी चाहिए. अगर फैसला कोर्ट से होगा तो किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी. ऐसे हालात में हारा हुआ पक्ष अभी तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा. जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा.'

Advertisement

आध्यात्मिक गुरू के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. कांग्रेस ने भी उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement