Advertisement

श्रीश्री रविशंकर पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, CM योगी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी पहले ही कह चुके हैं कि बातचीत हो, लेकिन उन्हें उम्मीद सिर्फ अब अदालत से है. मुख्यमंत्री ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात महज शिष्टाचार और होली के पहले की बधाई के लिए थी, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने हैं.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ और श्रीश्री र‍विशंकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और श्रीश्री र‍विशंकर
अंकुर कुमार/कुमार अभिषेक
  • गोरखपुर ,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

श्रीश्री रविशंकर आज अचानक ही गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली, सूत्रों के अनुसार जिसमें मंदिर मुद्दे पर बात हुई. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से इसका सार्वजनिक जिक्र नहीं किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी पहले ही कह चुके हैं कि बातचीत हो, लेकिन उन्हें उम्मीद सिर्फ अब अदालत से है. मुख्यमंत्री ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात महज शिष्टाचार और होली के पहले की बधाई के लिए थी, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने हैं.

Advertisement

श्री श्री रविशंकर अयोध्या मामले को अदालत के बाहर सुलझाने के मिशन पर निकले हैं और इस मुलाकात को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. सोमवार को कानपुर में श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि वह सभी पक्षों से बात कर रहे हैं और जल्द ही इसके समाधान के साथ सामने आएंगे.

28 फरवरी को श्री श्री रविशंकर लखनऊ में होंगे और उम्मीद है वहां भी मंदिर मसले को लेकर वह पर्दे के पीछे की चर्चा जारी रखेंगे. गौरतलब है कि 1 मार्च को लखनऊ में सलमान नदवी के साथ श्री श्री रविशंकर लखनऊ में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें मानव कल्याण बोर्ड यानी ह्यूमन वेलफेयर बोर्ड का एेलान होगा. यह बोर्ड अयोध्या विवाद के अदालत के बाहर सुलझाने के लिए खास तौर पर बनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement