Advertisement

जम्मू-कश्मीर में दहशत के बीच खत्म हो रहा सामान, पेट्रोल की भी किल्लत

जम्मू-कश्मीर के शहरों और गांवों के छोटे-बड़े सभी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स से सामान तेजी से खत्म हो रहे हैं. पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो रहा है और डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. यहां तक कि लोग कैन लेकर पेट्रोल पंप पर इस उम्मीद में लाइन लगाए हैं कि पेट्रोल-डीजल आने पर वे खरीद सकें.

जम्मू-कश्मीर में जरूरी चीजों की कमी (फोटो-IANS) जम्मू-कश्मीर में जरूरी चीजों की कमी (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शहरों और गांवों के छोटे-बड़े सभी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स से सामान तेजी से खत्म हो रहे हैं. पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो रहा है और डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. यहां तक कि लोग कैन लेकर पेट्रोल पंप पर इस उम्मीद में लाइन लगाए हैं कि पेट्रोल-डीजल आने पर वे खरीद सकें.

अस्पतालों को हिदायत दी गई है कि वे आपात स्थिति में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टरों को मौजूद रहने के लिए कहें. श्रीनगर शहर और गांदरबल, बड़गाम, पुलवामा, कुलगाम, बारामूला, शोपियां, कुपवाड़ा और सोपोर जिलों में एटीएम खाली हो चुके हैं, क्योंकि लोगों में डर है कि किसी भी वक्त अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लग सकता है और इसलिए उन्होंने एटीएम से धड़ाधड़ पैसे निकाल लिए हैं.

Advertisement

श्रीनगर के सबसे बड़े एमएमएचएस हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को डॉ. निसार शाह ने बताया, 'आपातकालीन स्थितियों के लिए एंबुलेंस को तैयार रखा गया है. हमें हिदायत दी गई है कि अस्पताल के क्वॉटर्स में रहें या अस्पताल के आसपास रहें, ताकि किसी भी वक्त मरीजों को देख सकें.'

अली मुहम्मद डार बड़गाम जिले के चादुरा क्षेत्र में ईंट भट्ठा चलाते हैं. उनके कुशल मजदूर हर साल की तरह इस साल भी काम करने के लिए अप्रैल में आ गए थे. ताकि सर्दियों से पहले वे काम खत्म कर लौट सकें. मुहम्मद डार ने कहा, 'इस साल हमारा व्यवसाय खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश के हमारे सभी कुशल मजदूर डर के कारण वापस लौट गए. घाटी में कोई भी स्थानीय निवासी ईंट भट्ठा का काम नहीं करता है, क्योंकि कुशल और अकुशल दोनों तरह के मजदूर राज्य के बाहर से ही आते हैं. अब हम क्या करेंगे?'

Advertisement

अली मुहम्मद डार की तरह ही अन्य ईंट भट्ठा मालिक और अन्य छोटे व्यवसायियों की आजीविका पूरी तरह राज्य के बाहर से आनेवाले कर्मचारियों पर निर्भर है. यहां तक कि घाटी में धान की कटाई, सर्दियों में फसलों की निराई, गुड़ाई पिछले कई सालों से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले मजदूर करते हैं.

वहीं एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी नूर मोहम्मद वानी का कहना है, 'हमारे ज्यादातर नाई, बढ़ई, राजमिस्त्री, पेंटर राज्य के बाहर के ही होते हैं. उन्होंने घाटी से निकलना शुरू कर दिया है.' श्रीनगर के शिवपोरा क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बिजली विकास आयुक्त शौकत अहमद वानी का कहना है, 'अल्लाह को हर किसी की हिफाजत करनी चाहिए. पता नहीं जंग हो रही है या कुछ और.'

चिंतित माता-पिता बच्चों को समझा रहे हैं कि अगर कर्फ्यू लगता है तो वे बाहर न निकलें. कश्मीर विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ानेवाली एलिजाबेथ मरयम कहती हैं, 'क्या कुछ भी नहीं चलेगा? क्या मोबाइल फोन्स, इंटरनेट और यहां तक कि फिक्स्ड लैंडलाइन फोन भी काम करना बंद कर देंगे? अगर ऐसा होता है तो जहन्नुम होगा और कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement