Advertisement

पंजाब: पराली जलाने पर संगरूर और फिरोजपुर जिले के एसएसपी और डीसी को नोटिस

पंजाब के खेतों में पराली जलाने का मामला लगातार सामने आ रहा है, जिस वजह से राज्य का AQI खराब दर्ज किया गया. ऐसे में लुधियाना समेत पंजाब के कई शहरों की हवा प्रदूषित हो गई है, जिससे लोगों को सांस के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पंजाब के खेतों में पराली जलाने मामले सामने आया है (फाइल फोटो) पंजाब के खेतों में पराली जलाने मामले सामने आया है (फाइल फोटो)
अमन भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

पंजाब खेतों में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने संगरूर और फिरोजपुर जिले के डीसी और एसएसपी को नोटिस जारी किया है. CAQM द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में संगरूर और फिरोजपुर के एसएसपी के साथ डीसी से भी सवाल पूछा गया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में थम नहीं रहा पराली जलाए जाने का सिलसिला, अब तक 6600 मामले दर्ज

Advertisement

इन अधिकारियों से पूछा गया है कि राज्य में पराली जलाने के मामले लगातार क्यों बढ़ रहे हैं. दरअसल राज्य में पराली में आग लगाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में यहां इसके रोक-थाम के लिए जारी किए आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है.

राज्य के कई शहरों में AQI खराब

सोमवार को पंजाब से पराली जलाने के कुल 418 मामले सामने आए, जिसमें से 103 मुख्यमंत्री के गृह जिले संगरूर से आए. वहीं फिरोजपुर से पराली जलाने के 72 मामले आए. इसके अलावा मुक्तसर (46), और मनसा (37) में पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए. खेतों में पराली जलाने से राज्य में हवा का स्तर खराब हो गया है, जिससे लोगों को सांस के साथ और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई शहरों की AQI में इजाफा हो गया है. मंडी गोबिंदगढ़ (241), जालंधर (217), लुधियाना (203) और बठिंडा (203) दर्ज किया गया राज्य प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब है और राज्य के कई क्षेत्रों में धुंध और स्मॉग छाया हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पराली पर जुर्माना डबल... लेकिन दिल्ली की दमघोंटू हवा के लिए असली विलेन हैं आपकी गाड़ियां! समझें कैसे

अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया

इस मामले को लेकर चार अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. इन अधिकारियों में  संगरूर डीसी संदीप ऋषि, फिरोजपुर डीसी दीपशिखा शर्मा, संगरूर एसएसपी सरताज सिंह चहल और फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा शामिल हैं. इन सभी 4 अधिकारियों को 14 नवंबर शाम 5 बजे तक इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement