Advertisement

बैंक से पैसा निकालने गए बुजुर्ग की मौत, 2 घंटे लाइन में लगने से बिगड़ी थी तबीयत

पैसे पैसे के लिए देश मानों सड़को पर आ गया हो और अब घंटो लाइन में लगने के साथ ही एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. राजस्थान के बीकानेर से ये दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 2 घंटो तक लाइन में खड़े रहने के बाद हाजी हारून छिपा की तबियत ऐसी बिगड़ी कि पैसे के मारे इस शख्स की जान ही निकल गई!

पैसे तो निकाले लेकिन नहीं बच सकी जान पैसे तो निकाले लेकिन नहीं बच सकी जान
मोनिका शर्मा/शरत कुमार
  • बीकानेर,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

पैसे पैसे के लिए देश मानों सड़को पर आ गया हो और अब घंटो लाइन में लगने के साथ ही एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. राजस्थान के बीकानेर से ये दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 2 घंटो तक लाइन में खड़े रहने के बाद हाजी हारून छिपा की तबियत ऐसी बिगड़ी कि पैसे के मारे इस शख्स की जान ही निकल गई!

Advertisement

जानलेवा साबित हो रही हैं ये कतारें
बैंक और एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें हैं. क्या महिला क्या बुजुर्ग, सभी सुबह होते ही मानों बैंक और एटीएम के बाहर आकर कतार में लग जाते हैं. अब 1 नहीं 2 नहीं बल्कि न जाने कितने घंटों की जद्दोजहद के साथ लोगों को पैसे नसीब हो रहे हैं और अब ये कतारें जानलेवा भी साबित हो रही हैं, जहां राजस्थान के बीकानेर में एक बुजुर्ग शख्स की जान इसी कतार ने ले ली.

बैंक से पैसे तो निकले लेकिन नहीं बची जान
सुबह की पहली किरण के साथ बीकानेर के हाजी हारून छिपा अपने पोते के साथ बीकानेर की पंजाब नेशनल बैंक की रानी बाजार ब्रांच पैसे लेने गए. 2 घंटे की मशक्कत के बाद लंबी कतार के बाद बैंक से पैसे तो मिले लेकिन इस जद्दोजहद ने जिंदगी को ही लील लिया. हाजी हारून बैंक से निकलकर महज कुछ ही कदम चले कि बेहोश हो गए. सड़क पर मौजूद टैक्सी वाले ने अस्पताल भी पहुंचाया लेकिन तब तक हाजी हारून छिपा की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

गुस्से में है परिवार
पूरी घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है और परिवार में गुस्सा भी है कि लोगों को घंटो-घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है. बुजुर्गो को लेकर न कोई व्यवस्था है और न ही कोई इंतजाम. ऐसे में एक-एक रूपए को मोहताज हो गए हैं. हाजी हारून घर में पैसे नहीं होने के चलते बैंक गए और वापस नहीं लौटे. ये सही है कि देश में हर जगह एटीएम और बैंको के बाहर लाइनें लगी हैं, लेकिन व्यस्थाएं कैसी हैं शायद हाजी हारून छिपा की मौत ने साफ कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement