Advertisement

बर्ड फ्लू को रोकने के लिए सरकार ने उठाए कदम

कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बर्ड फ्लू पर विशेषज्ञों की बैठक बुलाई. दिल्ली सरकार के अलावा इस बैठक में वन और पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने भी शिरकत की. इसमें तय किया गया कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से ऐसे स्थानों का दौरा करेगी जहां देसी विदेशी पक्षियों का डेरा रहता है. इसी सिलसिले में कई टीमें भी बनाने का ऐलान किया गया.

दिल्ली में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा दिल्ली में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा
सबा नाज़/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बर्ड फ्लू पर विशेषज्ञों की बैठक बुलाई. दिल्ली सरकार के अलावा इस बैठक में वन और पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने भी शिरकत की. इसमें तय किया गया कि विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से ऐसे स्थानों का दौरा करेगी जहां देसी विदेशी पक्षियों का डेरा रहता है. इसी सिलसिले में कई टीमें भी बनाने का ऐलान किया गया.

Advertisement

बैठक में लिये गये फैसले के मुताबिक दिल्ली के नेशनल जू और हौजखास के डियर पार्क के साथ ही ग्वालियर के गांधी जू पार्क को सुरक्षा के लिहाज से दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. ताकि जानवरों का टीकाकरण और दर्शकों की सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद यानी ICMR के विशेषज्ञों के साथ-साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साइंटिस्ट्स की भी मदद ली जाएगी.

ये भी तय किया गया कि जूलॉजिकल पार्कों के अलावा जहां-जहां विदेशी पंछी आते हैं और शीतकालीन डेरा जमाते हैं वहां बायो सिक्योरिटी मेजर्स उपायों पर सख्ती से अमल किया जाए. इनके अलावा पशुपालन विभाग के डॉक्टर्स की टीम भी दौरा करे. बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों के शव जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए हैं. जूलॉजिकल पार्क्स के कर्मचारियों की भी गहन जांच कराई जाएगी. यानी अब मेडिकल उपायों के साथ ही एहतियाती उपायों पर भी सरकार का जोर है. ताकि नागरिकों में भी जागरूकता आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement