Advertisement

सुभाष चंद्र गर्ग ने विद्युत मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार संभाला

सुभाष चंद्र गर्ग ने आज विद्युत मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार संभाला लिया. इसके पहले वह आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे. वह राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए वित्त सचिव सुभाष गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में कर दिया था.

सुभाष चंद्र गर्ग सुभाष चंद्र गर्ग
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

सुभाष चंद्र गर्ग ने आज विद्युत मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार संभाला लिया. इसके पहले वह आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे. वह राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए वित्त सचिव सुभाष गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में कर दिया था. सरकार के इस कदम से निराश सुभाष गर्ग ने अब जल्दी रिटायरमेंट की अर्जी दाखिल की थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी IANS से सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने (सुभाष गर्ग) वीआरएस लेने संबंधी अपने फैसले से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को 18 जुलाई को ही अवगत करवा दिया था, जबकि औपचारिक आवेदन 24 जुलाई को किया गया है.

गर्ग का ऊर्जा मंत्रालय में तबादले को निर्वासन के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि वित्त सचिव का पद नौकरशाही में अत्यंत प्रतिष्ठित पद माना जाता है और आमतौर पर मंत्रालय में वरिष्ठतम अधिकारी को ही इस पद पर नियुक्त किया जाता है.

हालांकि यह कोई आश्चर्यजनक कदम नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार ने कोई पहली बार ऐसे फेरबदल नहीं किए हैं. पहली बार 2014 में मोदी के सत्ता में आने पर सरकार ने तत्कालीन वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला पर्यटन विभाग में कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement