Advertisement

4,000 किमी तक परमाणु हथ‍ियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

Agni IV Missile Test भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से रविवार को सफल परीक्षण किया. यह म‍िसाइल 4 हजार क‍िलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. यह इस म‍िसाइल का सातवां परीक्षण था.

बैलिस्टिक मिसाइल (प्रतीकात्मक फोटो) बैलिस्टिक मिसाइल (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर ,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्चपैड नंबर-4 से सुबह 8.30 बजे लॉन्च किया. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण उपयोगकर्ता प्रशिक्षण अभ्यास के भाग के रूप में किया गया है.

मिसाइल में उड़ान की गड़बड़ी को खुद सही करने और मार्गदर्शन करने जैसी नवीनतम विशेषताएं हैं. यह अत्याधुनिक एवि‍योनिक्स, 5वीं पीढ़ी के ऑनबोर्ड कंप्यूटर और डिस्ट्रिब्यूटेड आर्किटेक्चर तकनीक से लैस है.

Advertisement

इस म‍िसाइल की जद में पूरा पाक‍िस्तान और चीन के दूरस्थ ठ‍िकाने भी आ गए हैं. इसकी नई व‍िशेषताओं ने म‍िसाइल को और सटीक कर द‍िया है.

अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था. इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान द्वारा इसी स्थान से 2 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था. 10 दिसंबर 2018 को परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 5,000 KM है. इसकी पहुंच चीन के सुदूर क्षेत्रों तक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement