Advertisement

शिवसेना सांसद के मामले में नहीं मिली कोई शिकायत: सुमित्रा महाजन

शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एअर एंडिया के स्टाफ की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से पूछे जाने पर वह कहती हैं कि उनके पास इस मामले में अब तक न तो नागरिक उड्डयन की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है.

सुमित्रा महाजन सुमित्रा महाजन
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एअर एंडिया के स्टाफ की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से पूछे जाने पर वह कहती हैं कि उनके पास इस मामले में अब तक न तो नागरिक उड्डयन की ओर से कोई शिकायत आई है और न ही एयरलाइन ने ही उनसे कुछ कहा है. वह कहती हैं कि चूंकि यह मामला किसी हवाई जहाज का है तो शिकायत आने पर ही वह कोई कार्रवाई कर सकेंगी. हालांकि वह अपने बच्चों को भी कायदे से रहने की बात कहती हैं.

Advertisement
शिवसेना सासंद ने की एअर इंडिया कर्मचारी से बदतमीजी
यहां यह बताना जरूरी है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद संसदीय सीट से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एअर इंडिया विमान में सीट को लेकर कहासुनी और सीट को लेकर विवाद पर कर्मचारी को चप्पल से पीटा. मीडिया के सामने अपनी गुंडागर्दी को मानते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी को सैंडल से 25 बार मारा. वे उसे विमान से फेंकने भी जा रहे थे. शिवसेना सांसद पर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. सरकार विमानों के भीतर इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को रोकने के कदम अपनाने पर विचार कर रही है. एअर इंडिया ने भी सांसद के दुर्व्यहार पर उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है. उनके आगे के टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement