Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- EVM से नहीं हो सकती छेड़खानी, विशेषज्ञों की है नजर

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़खानी नहीं की जा सकती और एक विशेषज्ञ समिति मशीनों पर नजर रख रही है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली जीत के बाद हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों को हार का सामना करना पड़ा. इसके लिए विपक्षी दल वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसे खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है. वह सोमवार को चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.   

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़खानी नहीं की जा सकती और एक विशेषज्ञ समिति मशीनों पर नजर रख रही है. 'पीजीआईएमईआर' के एक नए शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रणाली की प्रमाणिकता पर संदेह का कोई कारण नहीं है.

आगामी लोकसभा चुनाव पर अरोड़ा ने कहा, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और नैतिक चुनाव कराने में सफल होंगे. सीईसी यहां 'आगे का रास्ता-अवसर और चुनौतियां' विषय पर बात कर रहे थे. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम, प्रमुख चिकित्सा संस्थान के वरिष्ठ संकाय और छात्र इस मौके पर मौजूद थे.

सुनील अरोड़ा से पहले भी पूर्व चुनाव आयुक्त ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर चुके हैं. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत ने कहा था कि हमारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कैलकुलेटर की तरह है. इसलिए इनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. उनका कहना था कि सभी राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम के बारे में शिकायत थी. चुनाव आयोग को भी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसका कारण यह था कि सभी राजनैतिक पार्टियों ने ऐसी धारणा बना दी कि ईवीएम एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए एक अच्छा माध्यम है. इससे आम आदमी के दिमाग में संशय पैदा हो गया, लेकिन जांच में चुनाव आयोग इस मामले में बिल्कुल साफ निकला. ईवीएम में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement