Advertisement

पूर्ण चंद्रग्रहण: आज होगी अनोखी रात, चांद बदल लेगा अपनी सूरत

बीएम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने कहा कि बुधवार को पड़ने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण भारत से दिखाई देगा. इसमें चंद्रमा लाल भूरा रंग लेगा जिसे ‘ब्लड मून’ भी कहा जाता है. केन्द्र के मुताबिक इस घटना को ब्लू मून और सुपर मून का भी नाम दिया गया है.

ब्लड मून (तस्वीर - nasa.gov) ब्लड मून (तस्वीर - nasa.gov)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

पूर्ण चंद्रग्रहण बुधवार को लग रहा है. यह ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. ये ग्रहण लगभग 150 साल बाद आया है. इस ग्रहण को खग्रास चंद्रग्रहण कहा गया है, जिसके तहत चंद्रमा का कुछ हिस्सा छुप जाएगा. इस खगोलीय घटना के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बेहद करीब आ जाएगा.

बीएम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने कहा कि बुधवार को पड़ने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण भारत से दिखाई देगा. इसमें चंद्रमा लाल भूरा रंग लेगा जिसे ‘ब्लड मून’ भी कहा जाता है. केन्द्र के मुताबिक इस घटना को ब्लू मून और सुपर मून का भी नाम दिया गया है.

Advertisement

इस अद्भुत घटना को विस्तृत रूप से बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच में आ जाती है और पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है.

सिद्धार्थ ने कहा, ‘यदि तीनों लगभग एक ही रेखा पर आते हैं तो पूर्ण चंद्रग्रहण है. यहां तक कि पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य की कुछ किरणें पृथ्वी के वायुमंडल के माध्यम से अपवर्तित होती हैं और चन्द्रमा हल्की भूरी लाल चमक ले लेता है और यही 31 जनवरी को घटित होगा. कुछ लोग इसे ‘ब्लड मून’ भी कहते हैं.’

केन्द्र ने कहा कि पूर्ण चंद्रग्रहण को भारत के हरेक हिस्से में देखा जा सकता है. चंद्रग्रहण शाम पांच बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मुख्य चन्द्रग्रहण सूर्यास्त के बाद लगभग छह बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. एक घंटे के बाद लगभग शाम सात बजकर 25 मिनट पर ग्रहण फीका पड़ने लगेगा और ग्रहण का मुख्य भाग समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement