Advertisement

अररिया: RJD सांसद के समर्थकों पर PAK के समर्थन में नारे लगाने का आरोप, FIR दर्ज

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जो यह उप चुनाव हार गए थे, उन्होंने आरोप लगाया था कि सरफराज आलम के जीत के तुरंत बाद उन्हीं के समर्थकों ने यह वीडियो बनाया था, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी.

तेजस्वी यादव और सरफराज आलम तेजस्वी यादव और सरफराज आलम
रोहित कुमार सिंह/वरुण शैलेश
  • ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद से ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जो यह उप चुनाव हार गए थे, उन्होंने आरोप लगाया था कि सरफराज आलम की जीत के तुरंत बाद उन्हीं के समर्थकों ने यह वीडियो बनाया था, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी.

Advertisement

प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया के पुलिस अधीक्षक से अपील की थी कि वह इस पूरे वायरल वीडियो का संज्ञान लें और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराएं जिसके बाद पुलिस भी इस वायरल वीडियो के सच को जानने में लग गई थी.

अररिया पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि वायरल वीडियो में जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं, वे नव निर्वाचित सांसद सरफराज आलम के घर के आसपास के रहने वाले हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहे और सांसद सरफराज आलम के समर्थकों की पुलिस ने पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अररिया के थानाध्यक्ष दीपांकर ज्ञान ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

अररिया के डीएसपी कुमार देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस वीडियो में दिखने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और जो लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

हालांकि वायरल वीडियो के बारे में जब नव निर्वाचित सांसद सरफराज आलम से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि यह वायरल वीडियो फर्जी है और मामले की जांच की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement