Advertisement

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने की जस्टिस बोबडे को अगला CJI बनाने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है.

रंजन गोगोई (फाइल फोटो-आईएएनएस) रंजन गोगोई (फाइल फोटो-आईएएनएस)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
  • सीजेआई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े के लिए केंद्र को नियुक्ति पत्र लिखकर सिफारिश की है. प्रक्रिया के मुताबिक वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई की सिफारिश करता है.

Advertisement

बता दें कि देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर रंजन गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को शपथ ग्रहण की थी. सीजेआई रंजन गोगोई इस साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.

वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि रंजन गोगोई के कार्यकाल में ही अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आ सकता है. दरअसल, अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

कैसा रहा गोगोई का करियर?

18 नवंबर, 1954 को जन्मे जस्टिस रंजन गोगोई ने 1978 में बार काउंसिल ज्वॉइन की थी. उन्होंने शुरुआत गुवाहाटी हाईकोर्ट से की, 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज भी बने.

इसके बाद वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज 2010 में नियुक्त हुए, 2011 में वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 23 अप्रैल, 2012 को जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जज बने.

Advertisement

बतौर चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक मामलों को सुना है, जिसमें अयोध्या केस, NRC, जम्मू-कश्मीर पर याचिकाएं शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement