जाकिर नाइक की गिरफ्तारी पर जारी रहेगी रोक, SC ने पांच राज्यों से मांगा जवाब

धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में जाकिर नाइक की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्यों से इस मसले पर जवाब मांगा है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र / अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में जाकिर नाइक की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्यों से इस मसले पर जवाब मांगा है.

2012 के इस मामले में 5 राज्यों में 7 एफआईआर दर्ज हुई थीं. 2013 में जाकिर ने सभी मामलों को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की थी. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों में जांच पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

कोर्ट ने 5 राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. हालांकि अभी तक ओडिशा को छोड़ कर किसी राज्य ने जवाब नहीं दाखिल किया है. गुरुवार को यह मामला सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के सामने लगा था. उन्होंने सभी राज्यों को जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement