Advertisement

INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को ED की गिरफ्तारी से दी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की याचिका पर  सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कांग्रेस नेता को गिरफ्तारी से छूट देने से इनकार कर दिया था.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम
अनीषा माथुर/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

  • ED नहीं कर सकेगी पी चिदंबरम को गिरफ्तार
  • सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • सीबीआई मामले में राहत नहीं
  • पत्नी और बेटे ने चिदंबरम से की मुलाकात

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की गिरफ्तारी से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को अग्रिम जमानत दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पी चिदंबरम को सोमवार तक हिरासत में नहीं ले सकेगा. हालांकि सीबीआई कोर्ट के आदेश के मुताबिक वे 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड में ही रहेंगे.

Advertisement

सीबीआई के द्वारा चिदंबरम को हिरासत में लिए जाने वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक इस मामले पर सुनवाई टाल दी है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट अब आगे के मसले पर सुनवाई करेगा. सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति ने कहा कि सही हो या गलत, अब कस्टडी के ऑर्डर कोर्ट से पास हो चुके हैं. कोर्ट ने यह भी जानकारी ली कि चिदंबरम की कस्टडी कब तक के लिए है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी है.

सीबीआई मुख्यालय में पी चिदंबरम से मिलने उनकी पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति चिदंबरम पहुंचे. सीबीआई कोर्ट ने उन्हें रोज 30 मिनट घरवालों और वकील से मुलाकात करने का समय दिया है.

ED ने अग्रिम जमानत का किया विरोध

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने अग्रिम जमानत का विरोध किया है. पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की दलीलों का जवाब देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जब ये इसपर मीडिया के सामने बात कर रहे थे, तभी मुझे इनका ये तर्क पता लग गया था.

प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि वित्त मंत्री रहते आरोपी ने INX मीडिया को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड का अप्रूवल दिया. INX मीडिया इंद्राणी मुखर्जी की है, जिनका बयान सीबीआई के पास है.ईडी सिर्फ मनी ट्रेल पर जांच कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अभी प्री चार्जशीट की स्टेज चल रही है, इसलिए मामला लिमिटेड है. टीवी डिबेट्स में चिल्ला-चिल्ला कर कहा जा रहा है कि बदला लिया जा रहा है. जो भी सबूत हैं, वो डिजिटल डॉक्यूमेंट्स हैं.

तुषार मेहता ने कहा कि हम कोर्ट में डायरी दे सकते हैं, सबूत पेश कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम ने दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम ने एक अन्य याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. उन्होंने सीबीआई कोर्ट की ओर से 21 अगस्त को जारी किए गए अरेस्ट वारंट के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका में सीबीआई कस्टडी पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. चिदंबरम ने याचिका में कहा है कि कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया का सही तरह से पालन नहीं किया है.

Advertisement

कपिल सिब्बल ने रखी ये दलीलें

चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि पहले 19 महीने तक अग्रिम जमानत की याचिका को लटकाया गया, फिर खारिज कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट में आए तो कहा गया कि सीनियर कोर्ट के पास जाओ, लेकिन सुनवाई नहीं हो सका. फिर तुरंत नोटिस लगाया गया और बाद में गिरफ्तारी कर ली गई.

CBI ने देर रात तक की चिदंबरम से पूछताछ

INX मीडिया मामले में सीबीआई की गिरफ्त में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गुरुवार की रात सलाखों के पीछे बीती. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से उन्हें 26 अगस्त तक कस्टडी में भेजा गया है. गुरुवार रात हिरासत के दौरान पी. चिदंबरम के लिए घर से ही उनके लिए डिनर और कपड़े भेजे गए थे.

26 तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे चिदंबरम

पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकीलों ने इसका विरोध किया था, लेकिन उनके तर्कों को कोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया था. सीबीआई को चिदंबरम की हिरासत मिल गई. दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा अंतरिम जमानत की याचिका ठुकराने के बाद चिदंबरम की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हुआ था, अब इसी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement