Advertisement

आम्रपाली मामले में खरीदारों को मिल सकती है राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये सुझाव

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली से पूछा कि हम रिकॉर्ड से देख रहे हैं कि जो पैसा बायर्स से आया और जो प्रोजेक्ट पर खर्च हुआ. उसमें 350 करोड़ बचे हैं. ऐसे में आपको क्यों न प्रोजेक्ट से बाहर कर प्रोजेक्ट को नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को सौंपा जाए.

आम्रपाली मामले में होमबायर्स को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिल सकती है आम्रपाली मामले में होमबायर्स को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिल सकती है
संजय शर्मा/अनीषा माथुर/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

आम्रपाली मामले में होमबायर्स को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इशारा किया है कि लेनदार यानी बैंक और मनी लेंडर्स अपना बकाया आम्रपाली से वसूलेंगे. इसका होमबायर्स से कोई लेना देना नहीं. सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव से आम्रपाली के होमबायर्स को काफी आराम मिलने की उम्मीद है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि अब आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी NBCC से मिलकर पूरा करेंगे. ऐसी स्थिति में इस प्रोजेक्ट से आम्रपाली बाहर हो जाएगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि होमबायर्स और इनवेस्टर्स पैसे लगाएंगे, ताकि मामले का निपटारा हो सके. कोर्ट ने कहा कि उनकी नजरों में होमबायर्स प्राथमिकता पर हैं. साथ ही अब लेनदार अपना बकाया आम्रपाली से वसूलेंगे. होमबायर्स का इससे अब कोई लेना देना नहीं होगा.

Advertisement

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली से पूछा कि हम रिकॉर्ड से देख रहे हैं कि जो पैसा बायर्स से आया और जो प्रोजेक्ट पर खर्च हुआ, उसमें 350 करोड़ बचे हैं. ऐसे में आपको क्यों न प्रोजेक्ट से बाहर कर प्रोजेक्ट को नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को सौंपा जाए और वही अथॉरिटी अनसोल्ड प्रॉपर्टी बेचे और बनाए. बैंक अपना बकाया आम्रपाली डायरेक्टर से वसूले. कोर्ट ने ऐसा आदेश देने का संकेत दिया है. इस पर कोर्ट ने आम्रपाली से जवाब मांगा है.

अब कोर्ट गुरुवार को इस प्रपोजल के बारे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से उनका रुख जानेगी. शुक्रवार को गर्मी की छुट्टियों से पहले आखिरी वर्क-डे पर बेंच निर्णायक सुनवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement