Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जज वकीलों पर भड़के, कहा- कोर्ट को मछली बाजार न बनाएं

हस इस कदर तीखी हो गई कि पल्लव सिसोदिया को कहना पड़ा कि आपको जहां जाना है जाइये. उन्होंने आखिर में पुछल्ला जड़ा - गो टु हेल व्हेयरएवर यू वांट टू गो. इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने दोनों वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों ने भाषा का स्तर मछली बाजार से भी ज्यादा गिरा दिया है. कृपया कोर्ट की गरिमा का तो ख्याल रखें.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा/राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:03 AM IST

सीबीआई के स्पेशल जज ब्रजमोहन लोया की मौत के मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस इस कदर तीखी हुई कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को झिड़की देकर दोनों वकीलों को शांत करना पड़ा. कोर्ट के सामने वकील दुष्यंत दवे और पल्लव सिसोदिया जोर-शोर से एक दूसरे से उलझ पड़े.

दरअसल करीब दो घंटे चली सुनवाई में अधिकतर समय पूरे घटनाक्रम की जानकारी ही दी गई. साढ़े तीन बजे के बाद इंदिरा जयसिंह, पल्लव सिसोदिया और दुष्यंत दवे ने इंटरवीन किया. बॉंम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से पेश हुए दुष्यंत दवे ने तेज आवाज में बोलना शुरू किया. अपनी बात रखने के दौरान दवे ने जस्टिस चंद्रचूड़ की भी नहीं सुनी. इससे नाराज जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें अदालत में कम से कम तब तो जज को चुपचाप सुनना चाहिए जब वो कुछ कह रहे हों. आखिर वकीलों को अदालत की गरिमा का ख्याल होना चाहिए. इस पर बिफरे हुए दवे ने भी कह दिया कि वो जज को पहले अपनी बात कहेंगे तब जज  को सुनेंगे.

Advertisement

इसी दौरान दुष्यंत दवे ने याचिकाकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए मामले में राजनीतिक हित साधने की बात भी कही. उनका कहना था कि जानबूझकर ये याचिका सुप्रीम कोर्ट लाई गई है ताकि इस मामले में बांबे हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई को रोका जाए. दवे ने ये भी कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार की पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पल्लव सिसोदिया तो अमित शाह के लिए पहले भी पैरवी कर चुके हैं. अब ये शाह को बचाने के लिए ही महाराष्ट्र सरकार के वकील के रूप में पेश हो रहे हैं. लिहाजा वो एक याचिका दायर कर मांग करेंगे कि जज लोया के साथ मौके पर मौजूद जजों के साथ भी सवाल जवाब किये जाएं ताकि सच्चाई पता चल सके.

बहस इस कदर तीखी हो गई कि पल्लव सिसोदिया को कहना पड़ा कि आपको जहां जाना है जाइये. उन्होंने आखिर में पुछल्ला जड़ा - गो टु हेल व्हेयरएवर यू वांट टू गो.

Advertisement

इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने दोनों वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों ने भाषा का स्तर मछली बाजार से भी ज्यादा गिरा दिया है. कृपया कोर्ट की गरिमा का तो ख्याल रखें. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि कोर्ट उठने का का वक्त भी हो चला था और माहौल बोझिल भी. अगले शुक्रवार को अगली सुनवाई तक के लिए मामले को टालकर अदालत बर्खास्त हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement