Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में याचिका, देश में लागू हो 'टू चाइल्ड नॉर्म' पॉलिसी

इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य बनने के लिए, किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए और सरकारी द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए 'टू चाइल्ड नॉर्म ' को अनिवार्य कर दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में 'टू चाइल्ड नॉर्म' को लेकर याचिका दायर की गई है. गुरुवार को बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने दायर याचिका में अपील की है कि सांसद, विधायक, निगम पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टू चाइल्ड नॉर्म को अनिवार्य कर दिया जाए.

इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का सदस्य बनने के लिए, किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए और सरकारी द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए 'टू चाइल्ड नॉर्म ' को अनिवार्य कर दिया जाए.

Advertisement

याचिका में अपील की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को 'दो बच्चे के कानून' के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश जारी करें. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए कानून बनाने की बात कही थी.

टू चाइल्ड नॉर्म के तहत किसी भी व्यक्ति को दो से अधिक बच्चे पैदा करने की इजाजत ना दी जाए, अगर किसी व्यक्ति के दो से अधिक बच्चे होते हैं तो उस व्यक्ति किसी भी सरकारी सुविधा और चुनाव लड़ने से रोका जाए.

गौरतलब है कि जनसंख्या के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. आजादी के समय भारत की आबादी लगभग 33 करोड़ थी जो अब बढ़कर 125 करोड़ से अधिक हो गई है. दुनिया में चीन जनसंख्या के लिहाज से नंबर एक देश है.

Advertisement

मोटे तौर पर हर साल देश में 8.3 करोड़ आबादी बढ़ रही है, जबकि अनाज उत्पादन में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. साल 2030 तक दुनिया की आबादी 8.6 अरब और 2050 तक 9.8 अरब हो जाएगी. इतना ही नहीं, साल 2050 तक 60 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या दो गुनी से भी ज्यादा हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement