Advertisement

राफेल: बयान पर राहुल ने जताया खेद, लेकिन 'क्लीन चिट' के दावे पर BJP को भी घेरा

राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. राहुल ने पुरानी दलीलों को ही आधार बनाया है. राहुल ने कहा है कि बीजेपी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राफेल मामले में क्लीन चिट कह रही है.

राहुल गांधी ने दाखिल किया जवाब राहुल गांधी ने दाखिल किया जवाब
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी एक राजनीतिक जंग जारी है. अवमानना मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया है लेकिन अपना जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी घेर लिया है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर दाखिल की गई याचिका पर आज एक बार फिर सुनवाई होनी थी. इससे पहले मीनाक्षी और राहुल के पक्ष की तरफ से जवाब देने के लिए समय मांगा गया था.

राहुल ने दिया जवाब

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया. राहुल ने पुरानी दलीलों को ही आधार बनाया और कहा कि उनका मकसद सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना नहीं था. हालांकि, इसी बहाने उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरा और कहा कि बीजेपी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को राफेल मामले में क्लीन चिट बनाकर बाहर फायदा उठा रही है.

राहुल ने अपने हलफनामे में कहा कि मीनाक्षी लेखी की याचिका को जुर्माने के साथ खारिज किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोर्ट का इस्तेमाल राजनीतिक प्रचार में घसीट कर रही है.

Advertisement

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राफेल डील से जुड़ा मामला सामने आया. जिसपर चीफ जस्टिस की तरफ से कहा गया है कि राफेल पर दाखिल पुनर्विचार याचिका की सुनवाई मंगलवार को होनी है. इस बीच जब राहुल गांधी द्वारा की गई अवमानना का मामला आया तो राहुल और मीनाक्षी दोनों तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा गया.

केंद्र की अपील- टाली जाए सुनवाई

हालांकि, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि वह इस मसले पर आज शाम को ही सुनवाई करेंगे. केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे के लिए और भी वक्त मांगा है. कोर्ट में मंगलवार को राफेल से जुड़े मसले पर सुनवाई होनी थी. केंद्र की अपील है कि मंगलवार को होने वाली सुनवाई टाल दी जाए. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वो इस संबंध में आदेश जारी करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का आरोप है. सर्वोच्च अदालत में राफेल मामले पर पुनर्विचार याचिका स्वीकारने के बाद राहुल ने अपने एक बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है कि चौकीदार चोर है. जिसके बाद बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने उनके खिलाफ याचिका दाखिल की थी.

Advertisement

इस पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से झटका लगा था और उन्हें अपने बयान को लेकर खेद प्रकट करना पड़ा था. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि उन्होंने कभी ऐसा (चौकीदार चोर है) नहीं कहा है. हालांकि, इस जवाब से भी सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं था इसलिए याचिकाकर्ता की अपील पर राहुल गांधी को दोबारा अपना जवाब देने के लिए कहा गया था. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा भी था कि चौकीदार कौन है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement