Advertisement

राष्ट्रीय विरासत घोषित हो राम सेतु, स्वामी जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ से केंन्द्रीय नौवहन मंत्रालय ने अपने एक हलफनामे में कहा कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से सेतुसमुद्रम परियोजना के खिलाफ दायर याचिका को उनका रुख दर्ज करते हुए अब रद्द किया जा सकता है.

सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को आज सूचित किया कि वह 'राष्ट्र के हित में' अपने 'सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट' के तहत पौराणिक रामसेतु को क्षति नहीं पहुंचाएगा.

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ से केंन्द्रीय नौवहन मंत्रालय ने अपने एक हलफनामे में कहा कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से सेतुसमुद्रम परियोजना के खिलाफ दायर याचिका को उनका रुख दर्ज करते हुए अब रद्द किया जा सकता है.

Advertisement

इस बाबत स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख करूंगा ताकि वो केंद्र सरकार को राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के लिए आदेश दे.'

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, 'आज सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने बताया कि राम सेतु को छुआ नहीं जाएगा. मैंने 20 साल बाद अपने 2006 के डब्ल्यूपी नंबर 26 और 27 में स्थानांतरित सूचीबद्ध मामले में निष्कर्ष निकाल लिया है.'

मंत्रालय द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया, 'भारत सरकार राष्ट्र के हित में रामसेतु को बिना प्रभावित किए/नुकसान पहुंचाए 'सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट' के पहले तय किए एलाइंमेंट के विकल्प खोजने को इच्छुक है.'

केंद्र का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद ने कहा कि केंद्र ने पहले दिए निर्देशों का अनुसरण करते हुए जवाब दाखिल की है और अब याचिका खारिज की जा सकती है.

Advertisement

स्वामी ने शीप चैनल प्रोजेक्ट के खिलाफ याचिका दायर करते हुए केंद्र को पौराणिक रामसेतु को हाथ न लगाने का निर्देश देने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement