Advertisement

सबरीमाला: 22 जनवरी से ओपन कोर्ट में याचिकाओं की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मामले की पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई के लिए राजी हो गया है. अब मामले पर 22 जनवरी से खुली अदालत में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट (फोटो-PTI) सुप्रीम कोर्ट (फोटो-PTI)
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

देश की सर्वोच्च अदालत केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश संबंधी अपने फैसले के खिलाफ ओपेन कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं को सुनने को तैयार हो गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पहले के फैसले पर रोक नहीं लगाया है. अब मामले की सुनवाई 22 जनवरी से खुली अदालत (Open court) में होगी.

मंगलवार सुबह याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से अपील की कि वो इस मामले को ओपन कोर्ट में सुनें और जल्द सुनवाई करें. इस पर CJI ने इनकार करते हुए कहा कि मामला दोपहर तीन बजे सुना जाएगा, लेकिन ओपन कोर्ट में नहीं सुना जाएगा. शीर्ष अदालत के फैसले पर 49 पुनर्विचार याचिकाएं डाली गई हैं.

Advertisement

इसके बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने चैंबर में इन पुनर्विचार याचिकाओं पर गौर किया और सारे मामले में न्यायालय में सुनवाई करने का निश्चय किया. चैंबर में होने वाली कार्यवाही में वकील उपस्थित नहीं रहते हैं.

शीर्ष अदालत की इस पीठ में CJI रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा शामिल हैं.

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, 'सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर सभी लंबित आवेदनों के साथ 22 जनवरी 2019 को उचित पीठ के समक्ष सुनवाई होगी. हम यह भी स्पष्ट करते है कि इस न्यायालय के 28 सितंबर 2018 के फैसले और आदेश पर कोई रोक नहीं है.'

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दी है, जिसका जोरशोर से विरोध हो रहा है. तत्कालीन CJI दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायमूर्तियों की पीठ ने 28 सितंबर को 4:1 के अपने फैसले में कहा था कि सबरीमाला में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लैंगिक भेदभाव के समान है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का अयप्पा के भक्त विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते अभी तक 10 से 50 उम्र की कोई महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी है. अयप्पा के भक्त 10 से 50 की उम्र की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement