Advertisement

ब्लू व्हेल गेम पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, रोक लगाने को दिए आदेश

ब्लू व्हेल गेम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए इस पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस गेम के खतरों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि छात्रों के बीच इसकी जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

ब्लू व्हेल गेम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए इस पर पूरी तरह रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस गेम के खतरों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि छात्रों के बीच इसकी जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है. बच्चों को इसके खतरों से आगाह करने के लिए स्कूलों में श‍िविर लगाए जाएं.  

Advertisement

केंद्र से पूछे सवाल

कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा भी कि ब्लू व्हेल गेम को रोकने और बच्चों को इस खतरनाक खेल के प्रति उदासीन करने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं. इस पर केंद्र ने कमेटी बनाने और उसके द्वारा सुझाए गए उपायों की जानकारी दी. क्योंकि शिक्षा राज्य का विषय है इसलिए उन सिफारिशों को लागू करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. इस पर कोर्ट ने सभी राज्यों के मानव संसाधन विकास मंत्रालयों को कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने का निर्देश दिया.

अभ‍िभावकों की भी जिम्मेदारी

कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा कि बच्चों को आगाह और जागरुक करने की जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों और परिजनों की भी है. लिहाजा वो भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की बेंच ने लंबे चौड़े आदेश के साथ ही इस याचिका का निपटारा कर दिया.

Advertisement

क्या है ब्लू व्हेल गेम?

बता दें कि 'ब्लू व्हेल गेम' या 'द ब्लू व्हेल चैलेंज' नाम का गेम रूस के फिलिप बुडेकिन नाम के शख्स ने 2013 में बनाया था. इस खेल में एक एडमिन होता है, जो खेलने वाले को अगले 50 दिन तक बताते रहता है कि उसे आगे क्या करना है. खेल के आखिरी दिन खेलने वाले को खुदकुशी करनी होती है और उससे पहले एक सेल्फी लेकर अपलोड करनी होती है.

कैसे होते हैं इस गेम के टास्क  

गेम खेलने वाले को हर दिन एक कोड नंबर दिया जाता है, जो हॉरर से जुड़ा होता है. शुरू में हॉरर फिल्म देखने जैसे आसान टास्क दिए जाते हैं.  इसके बाद हाथ पर ब्लेड से F57 लिखकर इसकी फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है. इस गेम का एडमिन स्काइप के जरिए गेम खेलने वाले से बात करता रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement