Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के बढ़ते यौन शोषण के मामलों पर लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट देश में बच्चों के प्रति बढ़ते यौन शोषण के मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका पर कल(शुक्रवार) सुनावाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

सुप्रीम कोर्ट देश में बच्चों के प्रति बढ़ते यौन शोषण के मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका पर कल(शुक्रवार) सुनवाई करेगा. देश में बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2012 में पॉक्सो जैसा सख्त कानून बनने के बाद भी नाबालिगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की घटनाएं नहीं थम रही हैं. देश के कई राज्यों में हालात बेहद चिंताजनक हैं. जहां बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी यौन अपराध को लेकर कड़ा कदम उठाया. केंद्रीय कैबिनेट ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) कानून को कड़ा करने के लिए इसमें संशोधनों को मंजूरी दे दी. प्रस्तावित संशोधनों में बच्चों का गंभीर यौन उत्पीड़न करने वालों को मौत की सजा और नाबालिगों के खिलाफ दूसरे अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

अधिकारियों ने बताया है कि पॉक्सो कानून में प्रस्तावित संशोधनों में बाल पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने के लिए सजा और जुर्माने का भी प्रावधान शामिल है. केंद्र सरकार ने कहा है कि कानून में बदलाव से देश में बढ़ते बाल यौन शोषण के मामलों के खिलाफ कड़े उपायों की जरूरत पूरी होगी, साथ ही नए तरह के अपराधों से भी निपटने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement