Advertisement

वेकेशन बेंच में गोगोई, छुट्टियों में नियमित सुनवाई करने वाले होंगे पहले CJI

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई गर्मियों की छुट्टी के दौरान वेकेशन बेंच में बैठेंगे. इस बीच वो नियमित सुनवाई करेंगे. यह पहली बार है, जब कोई चीफ जस्टिस नियमित सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच में शामिल होंगे.

Chief Justice of India, Ranjan Gogoi ( Image: Getty images) Chief Justice of India, Ranjan Gogoi ( Image: Getty images)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस बार गर्मियों की छुट्टियों में वेकेशन बेंच में बैठने का फैसला किया है. वो 25 मई से वेकेशन बेंच में बैठेंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में वेकेशन बेंच सोमवार से बैठेगी. यह पहली बार है, जब चीफ जस्टिस वेकेशन बेंच में नियमित मामलों की सुनवाई के लिए बैठेंगे.

इससे पहले जब कभी भी चीफ जस्टिस वेकेशन बेंच में बैठते थे, तो सिर्फ किसी खास मामले की सुनवाई के लिए बैठते थे, लेकिन अब पहली बार कोई चीफ जस्टिस नियमित मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच में बैठेंगे. इस दौरान चुनाव समेत अन्य विवादित मामले आने पर वो सुनवाई करेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं. अब आखिरी दो चरणों में 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. इसके बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी और फिर चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. इस दौरान अगर चुनाव प्रक्रिया या नतीजों को लेकर कोई विवाद पैदा होता है, तो सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने गर्मियों की छुट्टियों को दो अवधि में बांटा है. इस दौरान सुनवाई के लिए 7 वेकेशन बेंच का गठन किया है. पहली अवधि के दौरान सुनवाई के लिए 3 वेकेशन बेंच गठित की गई हैं, जबकि दूसरी अवधि की सुनवाई के लिए 4 वेकेशन बेंच गठित की गई हैं. पहली अवधि 13 मई से शुरू होगी और 28 मई तक चलेगी, जबकि दूसरी अवधि 29 मई  से 13 जून तक चलेगी.

Advertisement

पहली अवधि के दौरान पहली बेंच 13 मई से 20 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल होंगे. दूसरी वेकेशन बेंच 21 मई से 24 मई तक सुनवाई करेगी, जिसका हिस्सा जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह होंगे. तीसरी वेकेशन बेंच 25 मई से 28 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एमआर शाह शामिल रहेंगे.

इसके बाद दूसरी अवधि शुरू होगी. इस दूसरी अवधि की पहली वेकेशन बेंच 29 मई से 30 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ जस्टिस एमआर शाह शामिल रहेंगे. दूसरी वेकेशन बेंच 31 मई से 2 जून तक बैठेगी और जस्टिस एल नागेश्वर राव और  जस्टिस एमआर शाह शामिल होंगे.

इसके बाद तीसरी वेकेशन बेंच 3 जून से 5 जून तक काम करेगी, जिसमें जस्टिस इंदु मल्होत्रा और एमआर शाह शामिल होंगे. इसके बाद चौथी वेकेशन बेंच 6 जून से 13 जून तक बैठेगी, जिसमें जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस अजय रस्तोगी शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement