Advertisement

Surat Fire: कोचिंग सेंटर में कुर्सियों के तौर पर टायर का हुआ था इस्तेमाल, तेजी से फैली आग

कोचिंग सेंटर में आग बहुत तेजी से फैली क्योंकि कोचिंग संस्थान में छत के लिये फ्लेक्स जैसी उच्च ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जो महज पांच फुट ऊंची थी. चूंकि ऐसे कमरे में कोई कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था, इसलिए कोचिंग के मालिक ने छात्रों के बैठने के लिये कुर्सियों की जगह टायरों का इस्तेमाल किया था.

सूरत अग्निकांड पर नया खुलासा (फाइल फोटो) सूरत अग्निकांड पर नया खुलासा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

ज्वलनशील पदार्थ, फ्लेक्स और टायरों की मौजूदगी, ऐसी कुछ वजहें थीं जिन्होंने सूरत के कॉमर्शियल परिसर में लगी आग को भड़काने का काम किया. दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल से काफी दूर होने के कारण आग बुझाने के अभियान में रुकावट आई. गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी.

सूरत के सरथना इलाके में चार मंजिला कला एवं शिल्प कोचिंग संस्थान तक्षशिला आर्केड में शुक्रवार को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 22 छात्रों की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि उच्च ज्वलनशील सामग्री के इस्तेमाल और कोचिंग की कक्षाओं में कुर्सी के रूप में टायरों के इस्तेमाल की वजह से आग तेजी से फैली.

Advertisement

मुख्य सचिव के मुताबिक आग बहुत तेजी से फैली क्योंकि कोचिंग संस्थान में छत के लिये फ्लेक्स जैसी उच्च ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जो महज पांच फुट ऊंची थी. चूंकि ऐसे कमरे में कोई कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था, इसलिए कोचिंग के मालिक ने छात्रों के बैठने के लिये कुर्सियों की जगह टायरों का इस्तेमाल किया था.

उन्होंने कहा, 'उच्च क्षमता वाली दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जो वहां से 45 मिनट की दूरी पर थीं. इसकी वजह से भी कुछ हद तक आग बुझाने का अभियान प्रभावित हुआ.' बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के मकसद से नगर निगम के पास उच्च क्षमता वाली दमकल की गाड़ियां हैं.

संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इमारत के मालिक हर्षुल वेकारिया और जिग्नेश पघदल फरार हैं. सूरत दमकल विभाग के दो अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के लिये निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी को इस संबंध में जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement