Advertisement

सर्जिकल पार्ट-2 पर बोले हंसराज अहीर, कहा- सेना ने दिया जवाब

सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने सेना को बधाई दी और कहा पाकिस्तान को दिया जवाब...

हंसराज अहीर हंसराज अहीर
वंदना भारती/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि हमने बदला लिया है. लेकिन सरकार और देश की सेना देश की रक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करती है. जवाबी कार्रवाई भी होती है. कोई देश पर हमला करे, सीजफायर का उल्लंघन करें तो उसे जवाब देना जरूरी है. उसी के लिए जवाब दिया गया है और मुझे लगता है कि खुशी की लहर है.

Advertisement

चार दिन पहले जो हमारे जवान शहीद हुए, देश में दुख था. जवानों ने अपने तरीके से काम किया है. सेना काम करती रहती है.

सर्जिकल पार्ट-2 के बारे में हंसराज का कहना है कि हम नहीं कह सकते कि रक्षा मंत्रालय इसका पूरा खुलासा करेगा. मैं रक्षा मंत्री और जवानों का स्वागत करता हूं. वो देश की रक्षा में सफल हो रहे हैं. लेकिन हमारी सेना ने किस तरह उनको जवाब दिया है, यह हम अभी नहीं बता सकते. इसका जवाब रक्षा मंत्रालय देगा.

पीओके में कैंप आतंकी कैंप डिस्ट्रॉय करने के बारे में हंसराज अहीर का कहना है कि आतंकी कैंपों को कई बार नष्ट किया गया. आगे भी होता रहेगा. अपने देश की रक्षा के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे. जवान तो देश की रक्षा करते ही हैं, स्थानीय पुलिस भी कर रही है.   

Advertisement

बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद एलओसी पर एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में करीब 500 मीटर अंदर घुसकर 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा भारतीय सेना ने कश्मीर में एक जैश के आतंकी को भी मार दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement