Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर आर्मी चीफ के साथ कश्मीर जाएंगी रक्षा मंत्री

निर्मला सीतारमण उरी बेस कैंप भी जाएंगी. साथ ही दक्षिण कश्मीर के उन इलाकों में भी जाएंगी जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने का काम किया.

आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ निर्मला सीतारमण आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ निर्मला सीतारमण
जावेद अख़्तर/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर जहां पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने की साजिशें रच रहा है, वहीं भारत अपनी तैयारी और मजबूत करने में जुटा है.

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस मौके पर खुद कश्मीर जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगी. उनके साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी कश्मीर जाएंगे.

Advertisement

आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्री उन इलाकों का दौरा करेंगी जहां सेब की फसल के बाद हिंसा की घटनाएं बढ़ने की आशंका है.

उरी भी जाएंगी रक्षा मंत्री

निर्मला सीतारमण उरी बेस कैंप भी जाएंगी. साथ ही दक्षिण कश्मीर के उन इलाकों में भी जाएंगी जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने का काम किया.

28 सितंबर की रात की थी स्ट्राइक

साल 2016 में 28 सितंबर की रात भारतीय सेना ने एलओसी के पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया था. भारत ने उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे.

मंगलवार को ही आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. जनरल रावत ने कहा था कि पिछले साल की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को संदेश देने के लिए थे. अगर पाकिस्तान अब नहीं समझता है तो आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है. रावत ने कहा था कि सीमा पार से आतंकी आते रहेंगे और हम यहां उनका स्वागत कर जमीन के नीचे भेजते रहेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement