Advertisement

सुशांत केस: CBI जांच की मांग तेज, गृह राज्य मंत्री से मिले बीजेपी नेता

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध खुदकुशी के मामले में सीबीआई जांच की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे के बाद अब बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने सीबीआई जांच की मांग की है.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध खुदकुशी के मामले में सीबीआई जांच की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे के बाद अब बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने सीबीआई जांच की मांग की है. रामेश्वर चौरसिया ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की है.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद शुरू हुआ भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा है. वो सवाल जो अब तक दबी आवाज में पूछे जाते थे वो अब खुलकर उठने लगे हैं. अभिनेता शेखर सुमन और गायक से सांसद बने बाबुल सुप्रियो भी मान रहे हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे खेमे हैं, जो किसी अकेले कलाकार के आगे बढ़ने की राह में बड़े रोड़े हैं.

Advertisement

सुशांत से इंस्पायर फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' में ये एक्टर बनेगा नेपो किंग, फर्स्ट लुक रिलीज

इस बीच आज मुंबई पुलिस ने करण जौहर की कंपनी की सीईओ को पूछताछ के लिए बुलाया है और अगर जरूरत पड़ेगी तो जांच के लिए करण जौहर को भी बुलाया जा सकता है. हालांकि करण जौहर को समन नहीं किए जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत सवाल उठा रही हैं.

मुंबई पुलिस लगातार सुशांत सिंह राजपूत के करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से पूछताछ कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को निर्माता निर्देशक महेश भट्ट को तलब किया. करीब दो घंटे की पूछताछ में महेश भट्ट ने पुलिस को बताया कि उनका सड़क-2 में सुशांत को लेने का कोई प्लान नहीं था. वो सुशांत से सिर्फ दो बार मिले थे.

महेश भट्ट ने बताय कि वे सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार 2018 में और दूसरी बार इसी साल फरवरी में मिले थे, लेकिन इन मुलाकातों में फिल्मों को लेकर कोई बात नहीं हुई. मुंबई पुलिस सुशांत केस में बड़े-बड़ों से पूछताछ कर रही है लेकिन जांच के तरीके से सुशांत का परिवार संतुष्ट नहीं है

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़कर गए डेढ़ महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन ऐसी क्या वजहें रहीं कि सुशांत ने जान देने का फैसला कर लिया, ये सवाल अभी भी मौजू हैं. इस वजह से हर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement