Advertisement

सुशांत केस की CBI जांच पर शरद पवार का तंज- कहीं हाल दाभोलकर केस जैसा न हो जाए

सुशांत केस में सीबीआई जांच पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं इसका भी हाल नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस की तरह न हो जाए, जो अभी तक नहीं सुलझा है.

शरद पवार (फाइल फोटो-PTI) शरद पवार (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) एक्शन में है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने सीबीआई जांच पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं इसका भी हाल नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस की तरह न हो जाए, जो अभी तक नहीं सुलझा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, 'मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सीबीआई को सौंपने और जांच प्रक्रिया में पूरी तरह से सहयोग करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेगी.'

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करेगी CBI की ये एसआईटी, 4 अधिकारी किए गए शामिल

सीबीआई जांच पर तंज कसते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जांच आगे नहीं बढ़ेगी, जैसा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में भी किया गया था, जिसकी जांच 2014 में सीबीआई ने शुरू की थी और जो अभी भी अनसुलझी है.'

आज होगी सीबीआई की अहम बैठक

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब ये बात तो पक्की हो चुकी है कि सुशांत केस की जांच संपूर्ण तरीके से सीबीआई करेगी. आज सीबीआई एक अहम बैठक करने वाली है, जिसमें जांच को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इसपर रणनीति तैयार होगी. इस बैठक में सीबीआई ये तय करेगी कि सुशांत केस की जांच कब से शुरु करनी है.

Advertisement

ये ज़रूर पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर कौन करता था परेशान? अब हुआ खुलासा

साथ ही ये भी तय होगा कि केस की छानबीन के लिए गठित सीबीआई की एसआईटी मुंबई कब जाएगी. मुंबई जाने वाली टीम में कितने और कौन लोग शामिल होंगे. इस पर भी मीटिंग में चर्चा होने की जानकारी है. मुंबई में सीबीआई टीम के पहुंचने के बाद औपचारिक तौर पर मुंबई पुलिस से केस ट्रांसफर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement