Advertisement

कांग्रेस ने सुषमा स्वराज को दिया चैलेंज, नए पोल को रिट्वीट करने को कहा

कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों से सुषमा को लेकर फिर से जनता की राय मांगी. इस बार उन्होंने अपने सवाल में सिर्फ 2 ऑप्शन ही दिए. कांग्रेस का सवाल था इनमें से किसे सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी मानते हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

पिछले दिनों मोसुल में मारे गए भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी का सवाल पूछने वाली कांग्रेस अपने ही सवाल पर घिर गई थी, लेकिन इस बार उसने ट्विटर पर ऐसा सवाल पूछा जिसमें इस बार खुद के लिए शर्मसार होने का कोई चांस ही नहीं दिया.

कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों से सुषमा को लेकर फिर से जनता की राय मांगी. इस बार उन्होंने अपने सवाल में सिर्फ 2 ऑप्शन ही दिए. कांग्रेस का सवाल था इनमें से किसे सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी मानते हैं. इराक में 39 भारतीयों की मौत या डोकलाम में जारी विवाद. हालांकि इस 2 ऑप्शन के अलावा कोई अतिरिक्त विकल्प लोगों के लिए नहीं रखा गया था.

Advertisement

इस सवाल पर 11,418 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 57 फीसदी लोगों ने इराक में भारतीयों की मौत को विदेश मंत्री की सबसे बड़ी नाकामी बताई तो 43 फीसदी लोगों ने डोकलाम विवाद को सबसे बड़ी असफलता माना.

महज 2 ऑप्शन वाले इस सवाल के जवाब में लोगों ने मोसुल की घटना को उनके कार्यकाल का सबसे खराब बताया गया तो कांग्रेस ने आज इस पर ट्वीट करते हुए सुषमा को इसे भी रिट्वीट करने की चुनौती दे डाली.खास बात यह है कि पिछले सवाल की तुलना में इस सवाल पर लोगों ने कम रुचि दिखाई. मोसुल की घटना को बतौर विदेश मंत्री सुषमा की सबसे बड़ी नाकामी बताने वाले सवाल पर 33,879 लोगों ने शिरकत की जबकि इस नए सवाल पर 11 हजार से ज्यादा लोगों ने रुचि दिखाई. 26 मार्च को पूछे गए सवाल में 76 फीसदी लोगों ने बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी मानने से इनकार कर दिया. महज 24 फीसदी लोग ही इस सवाल पर सहमत थे. ट्विटर पर पूछे गए सवाल को अपने पक्ष में जाता देखकर सुषमा ने इसे रिट्वीट कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement