Advertisement

सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रो पड़े 96 साल के महाशय धर्मपाल

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने पहुंचे MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रो पड़े.

MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (फोटो-ANI) MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने पहुंचे MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रो पड़े. सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए 96 साल के धर्मपाल गुलाटी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. सुषमा का शव देखते ही वह आंसू नहीं रोक पाएं और जमीन पर बैठक रोने लगे. साथ में मौजूद लोगों ने धर्मपाल गुलाटी को ढाढस बंधाया.

Advertisement

बता दें, मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात करीब 11 बजे के आस-पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया.

निधन के बाद सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर जंतर मंतर के नजदीक उनके आवास पर रखा गया था. मंगलवार रात भर सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा. बुधवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी.

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय लाया गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किया. इस दौरान ही एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. सुषमा के अंतिम दर्शन करते ही महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रोने लगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement