Advertisement

यूक्रेन में 2 भारतीय छात्रों की हत्या पर सुषमा स्वराज ने जताया दुख

यूक्रेन में रविवार को दो भारतीय छात्रों की हत्या और एक छात्र को गंभीर रूप से घायल करने के मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भी वादा किया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की हत्या पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है. सुषमा ने सोमवार को ट्वीट किया कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और विदेश मंत्रालय उनकी हर संभव मदद करेगा.

बता दें कि एनपी राज्य में रविवार को हॉट लाइन 102 के एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर की गली में दो युवकों के शव पड़े हैं, जबकि एक युवक चाकू से घायल गंभीर स्थिति में है. मौके पर पहुंची पुलिस को प्रणव शांडिल्य और अंकुर सिंह मृत अवस्था में मिले थे.

Advertisement

इस घटना में एक अन्य भारतीय छात्र इंद्रजीत सिंह चौहान पर भी जानलेवा हमला किया गया था, जो फिलहाल अस्पताल में है. सुषमा ने बताया कि इंद्रजीत के बयान के आधार पर यूक्रेन के कुछ स्थानीय नागरिकों को सीमा पार करते वक्त गिरफ्तार किया गया है.

विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास यूक्रेन के स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है और केस पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है.

यूक्रेन में मारे गए छात्र उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं. प्रणव शांडिल्य मुजफ्फरनगर का जबकि अंकुर सिंह गाजियाबाद का रहने वाला था. इंद्रजीत आगरा का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement