Advertisement

सुषमा के चलते ही संभव हो सकी थी गीता और उजमा की पाक से सकुशल वापसी

चाहे इराक में फंसी हुई नर्सों को सुरक्षित निकालना हो, कुवैत और दुबई में काम दिलाने के बहाने धोखा खाने वाले मजदूर हों या पाकिस्तान में फंसीं उजमा और गीता की सकुशल वापसी, सुषमा स्वराज के मानवता के कई ऐसे किस्से हैं जिसकी चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है.

सुषमा स्वराज और उजमा अहमद (फाइल फोटो) सुषमा स्वराज और उजमा अहमद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है.  सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का एक ऐसा चेहरा थीं जो विपक्ष को भी प्रशंसा के लिए बाध्य कर देता था. सुषमा ने अपने मजबूत इरादों का हर मोर्चे पर सशक्त परिचय दिया. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने विदेश में फंसे कई भारतीयों को बचाया. चाहे इराक में फंसी हुई नर्सों को सुरक्षित निकालना हो, कुवैत और दुबई में काम दिलाने के बहाने धोखा खाने वाले मजदूर हों या पाकिस्तान में फंसीं उजमा और गीता की सकुशल वापसी, सुषमा स्वराज के मानवता के कई ऐसे किस्से हैं जिसकी चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है.

Advertisement

सुषमा ने पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उज्मा अहमद को वापस वतन लाने में मदद की थी. इस बात के लिए सुषमा की खूब सराहना की गई थी.

दरअसल, पाकिस्तान में उजमा से एक पाकिस्तानी डॉक्टर ताहिर अली ने जबरन शादी कर ली थी. उजमा ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि उसे तत्काल घर लौटने की इजाजत दी जाए क्योंकि पहले विवाह से उसकी बेटी है जो भारत में है और थैलेसीमिया से पीड़ित है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

अदालत ने उजमा को उसके आव्रजन संबंधी दस्तावेज भी लौटा दिए जो उसके मुताबिक ताहिर अली ने उससे ले लिए थे. अली ने अदालत के आदेश पर ये दस्तावेज जमा करवा दिए थे. उजमा ने आरोप लगाया था कि ताहिर ने बंदूक की नोंक पर उसे विवाह करने को मजबूर किया. उसके बाद से वह इस्लामाबाद में भारतीय मिशन में रह रही थी. उजमा ने कहा था कि सुषमा और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने मेरी काफी मदद की. बिना इनकी मदद के मेरा बचना और लौटना संभव नहीं था.

Advertisement

सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी कवरेज...

हर रोज उजमा से बात करती थीं सुषमा

उजमा के भारत लौटने का श्रेय सुषमा ने इंडियन हाईकमीशन को दिया. लेकिन उजमा ने अपनी घर वापसी का श्रेय सुषमा स्वराज को दिया. उजमा ने कहा कि सुषमा मैडम, हर रोज और कई बार तो दिन में तीन या चार बार मुझे फोन करतीं. वो कहती थीं कि बेटा फिक्र मत करो. तुम इसे देश की, भारत की बेटी हो. हिम्मत रखना, हम तुम्हें कुछ नहीं होने देंगे. तुम्हें ताहिर के साथ नहीं जाने देंगे.

सुषमा ने की थी गीता की भी घर वापसी में मदद

गीता की भारत वापसी में सुषमा स्वराज की मदद को कौन भूल सकता है. 26 अक्टूबर 2015 को सुषमा स्वराज के प्रयासों की वजह से ही मूक-बधिर लड़की गीता की एक दशक के बाद पाकिस्तान से स्वदेश वापसी हो सकी.

गीता भटककर पाकिस्‍तान जा पहुंची थी. गीता के परिवार की तलाश में विदेश मंत्रालय ने खूब प्रयास किए. विदेश मंत्री रहते हुए एक बार सुषमा स्‍वराज ने कहा था कि मैं जब भी गीता से मिलती हूं वह शिकायत करती है और कहती है कि मैडम किसी तरह मेरे माता-पिता को तलाशिये.

Advertisement

सुषमा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी गीता के मां बाप हों सामने आएं. उन्होंने कहा था कि मैं इस बेटी को बोझ नहीं बनने दूंगी. इसकी शादी, पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी हम उठाएंगे.

गीता के स्वदेश वापसी के अगले ही दिन उसे इंदौर में मूक-बधिरों के लिए चलाई जा रही गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में भेज दिया गया. बाद में उसके परिजनों की तलाश भी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement