Advertisement

शोभा डे ने सुषमा स्वराज को दी शांत रहने और ट्वीट बंद करने की सलाह

लेखिका शोभा डे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शांत रहने और ट्वीट बंद करने की सलाह दी है. शोभा डे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सुषमा स्वराज को नए साल पर शांत रहने और ट्वीट बंद करने का संकल्प लेना चाहिए.

शोभा डे और सुषमा स्वराज शोभा डे और सुषमा स्वराज
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

लेखिका शोभा डे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शांत रहने और ट्वीट बंद करने की सलाह दी है. शोभा डे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सुषमा स्वराज को नए साल पर शांत रहने और ट्वीट बंद करने का संकल्प लेना चाहिए.

शोभा डे के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग सुषमा स्वराज के बचाव में आए. शोभा के ट्वीट पर मयूरी शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, 'शोभा डे, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपको सुषमा से क्या परेशानी है. सुषमा जी को लोगों की मदद करने दीजिए.

Advertisement

एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, कि अपने काम के प्रति उनकी मेहनत और लगन आपको क्यों परेशान कर रही है. सुषमा स्वराज भारत के लोगों की इस तरह से मदद कर रही हैं जैसी पहले किसी ने नहीं की.

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद करने के लिए ट्विटर से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में एक अमेजन यूजर ने सुषमा स्वराज और सरकार से ट्विटर पर कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट की शिकायत की थी. जिसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले. सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement