Advertisement

US में हुए हमलों पर बोलीं सुषमा- भारतीयों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीनिवास की मौत के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत उनकी पत्नी सुनयना से मुलाकात कर हर संभव मदद मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने मेरा और भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है.

स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यवाही में शामिल सुषमा स्वराज स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यवाही में शामिल सुषमा स्वराज
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों पर हमलों के मामले में लोक सभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले हर भारतीय की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही में शामिल हुईं.

अमेरिका के कंसास में भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास की 22 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीनिवास की मौत के बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत उनकी पत्नी सुनयना से मुलाकात कर हर संभव मदद मुहैया कराई थी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने मेरा और भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने कहा कि कंसास हमले के बाद विदेश मंत्रालय लगातार दूतावास के सपंर्क में था और वहां के उच्चाधिकारियों से बात कर ऐसे हमले रोकने और भारतीय समुदाय को सुरक्षा देने के लिए कड़े इंतेजाम करने की बात कही गई है.

विपक्ष की ओर से हमलों के मामले पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने के जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी चुनावों में लगातार रैलियां कर रहे हैं बावजूद इसके वो विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में की जा रही कार्रवाई का प्रतिदिन ब्यौरा ले रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थलाभ लेने के दौरान भी श्रीनिवास के परिजनों के संपर्क में रही.

विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीय संकट में हो और सरकार चुप्पी साध ले ये हो ही नहीं सकता. हम जल्द से जल्द भारतीय नागरिक को होने वाली समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

अमेरिका में भारतीयों पर हमले
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. 15 दिन पहले ही कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली मार दी थी. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामले में हमलावर ने उन्हें अमेरिका से बाहर निकल जाने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement