Advertisement

रक्षा प्रतिष्ठान की तस्वीर ले रहा था बांग्लादेश से आया मजदूर, गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अलीपुर थाना क्षेत्र में स्थित कमांड अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूर के रुप में काम करने वाले मोहम्मद नूर इस्लाम को अस्पताल की तस्वीरें खींचने के बाद कमांड अस्पताल के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.

दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कर रहा था काम दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कर रहा था काम
स्‍वपनल सोनल
  • कोलकाता,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पश्चि‍म बंगला पुलिस ने रक्षा चिकित्सा सेवा प्रतिष्ठान की तस्वीर ले रहे एक बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि अलीपुर थाना क्षेत्र में स्थित कमांड अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूर के रुप में काम करने वाले मोहम्मद नूर इस्लाम को अस्पताल की तस्वीरें खींचने के बाद कमांड अस्पताल के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. वह सोमवार रात 10 बजे काम खत्म करने के बाद अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें ले रहा था.

Advertisement

अलीपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि थाने के कर्मियों को सूचना दी गई और उन्होंने इस्लाम को गिरफ्तार किया. इस्लाम तस्वीरें लेने का संतोषजनक कारण नहीं बता सका था. इस्लाम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. कोलकाता एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement