
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वस्थ मन और शरीर के लिए स्वच्छता की आदत होनी चाहिए. महात्मा गांधी के विचार को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़कों, शहरों, ग्रामीण क्षेत्रों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर हर स्तर पर स्वच्छता बनाए रखना है. प्रधानमंत्री मोदी के इस पहल को बढ़ावा देने के लिए देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवार्ड्स की शुरुआत की.
ये एक ऐसा मंच है जहां सफाई के दूतों को सम्मानित किया जाता है. उन व्यक्तियों, संगठनों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाता है जो स्वच्छ भारत की दिशा में काम कर रहे हैं और इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पिछले 4 वर्षों में इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड्स ने एक ऐसा वातावरण तैयार किया जहां लोग, संगठन स्वच्छता को लेकर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को सफाईगीरी अवॉर्ड्स का पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा. दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में कला, राजनीति, खेल जैसे क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे. इंडिया टुडे के मंच से वो सफाई को लेकर अपनी बात रखेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रपति कोविंद संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, गायक बादशाह, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और सलमान अली जैसी हस्तियों के साथ बातचीत भी होगी.