Advertisement

संत सम्मेलन में राम मंदिर पर नहीं आएगा प्रस्ताव: स्वामी चिन्मयानंद

इलाहाबाद में होने वाले संत सम्मेलन में स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया का फिलहाल विश्व हिंदू परिषद से कोई संबंध नहीं है. हमारे यहां अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है.

स्वामी चिन्मयानंद स्वामी चिन्मयानंद
कुमार अभिषेक
  • इलाहाबाद,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

वीएचपी के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया द्वारा सरकार पर उनके खिलाफ साजिश करने और एनकाउंटर करवाने की साजिश रचने जैसे आरोपों के बाद ना केवल आरएसएस बल्कि वीएचपी ने भी पूरे विवाद से खुद को अलग कर लिया था और अब स्वामी चिन्मयानंद ने कहा है कि प्रवीण तोगड़िया का फिलहाल वीएचपी से कोई लेनादेना नहीं है.

इलाहाबाद में होने वाले संत सम्मेलन में स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया का फिलहाल विश्व हिंदू परिषद से कोई संबंध नहीं है. हमारे यहां अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने तोगड़िया के चुनाव करवाने के फैसले को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि प्रवीण तोगड़िया के नाम पर ना तो कोई चर्चा होगी और ना ही हम करने देंगे.

Advertisement

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि राम मंदिर पर भी ना तो कोई प्रस्ताव आएगा और ना ही पास होगा. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक सभी लोग अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही फैसला आएगा हमारी सरकार मंदिर बनाने में हमें मदद करेगी, पहले की सरकारें अड़ंगा डालती थीं. बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद VHP के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं.

साथ ही उन्होंने इलाहाबाद संत सम्मेलन के बारे में कहा कि यह संतों के सम्मान के साथ- साथ मुख्यमंत्री के लिए आशीर्वाद का भी कार्यक्रम है. माघ मेले में पहले से ही राजे रजवाड़े ऐसे कार्यक्रम करते रहे हैं.

यह है पूरा मामला

बता दें कि राजस्थान की एक अदालत से गिरफ्तारी का वॉरंट सामने आने के बाद प्रवीण तोगड़िया रहस्यमयी अंदाज में गायब हो गए थे. वह करीब 11 घंटे बाद बेहोशी की हालत में अहमदाबाद में मिले थे. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगले दिन अस्पताल से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि उनके एनकाउंटर की साजिश हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी और अहमदाबाद पुलिस पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

क्राइम ब्रांच ने दिया था जवाब

तोगड़िया ने यह बातें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहीं. क्राइम ब्रांच ने तोगड़िया के इस दावे पर कहा था कि तोगड़िया अपने साथी धनश्यामभाई के साथ कोतरपुर पहंचे थे और धनश्यामभाई के ड्राइवर ने ही 108 एंबुलेंस को फोन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement