Advertisement

बीजेपी नेता ने राजीव गांधी को बताया 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग'

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजीव गांधी पर एक ट्वीट किया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
मोनिका गुप्ता/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 20 अगस्त को जयंती थी. ऐसे में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से राजीव गांधी पर एक ट्वीट किया. इसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है. तेजिंदर बग्गा ने अपने ट्वीट में 1984 के सिख दंगों का जिक्र किया.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्वीट के बाद ट्विटर पर ही असम कांग्रेस की तरफ से दिल्ली पुलिस से इस बाबत शिकायत की गई. बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करने के चलते एक्शन लेने की मांग गई.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि क्या वह बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान से सहमत हैं यदि नहीं तो वह उन पर कार्रवाई करें.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजेन्द्र बग्गा ने अखिलेश प्रताप सिंह को जवाब देते हुए कहा कि वह इस ट्वीट से डरे नहीं है. अब हिंदी में भी ट्वीट करते हैं.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि 1984 सिख दंगों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भूमिका के चलते सिख आज तक आहत हैं. इसलिए उन्होंने यह ट्वीट किया है. बग्गा ने कहा कि 84 सिख दंगों के चलते कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement