Advertisement

'सफेद कोट कहां है...', हिजाब पहनी महिला डॉक्टर से BJP नेता का सवाल, Video

तमिलनाडु पुलिस ने हिजाब (Hijab) पहनी सरकारी डॉक्टर (Female Doctor) के साथ विवाद पर भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, उन्होंने महिला डॉक्टर से पूछा था कि अपने सफेद कोट क्यों नहीं पहना है? क्या आप वास्तव में एक डॉक्टर हैं? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
शिल्पा नायर
  • नागपट्टिनम,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

तमिलनाडु में एक महिला डॉक्टर (Female Doctor) के हिजाब (Hijab) पहनने पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बवाल काट दिया. उसने महिला को हिजाब में देखकर उसके डॉक्टर होने पर ही संदेह जताया. पुलिस ने इस बीजेपी सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. हिजाब पहनने पर उन्हें टोकने वाले BJP कार्यकर्ता का नाम भुवनेश्वर राम है. बुधवार, 24 मई की रात को भुवनेश्वर अपने पड़ोसी को नागपट्टिनम में तिरुपुंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर गए थे. उनके सीने में दर्द था.

Advertisement

उस समय यही महिला डॉक्टर ड्यूटी पर थी. उसने हिजाब पहना था. ये देख भुवनेश्वर ने डॉक्टर से सवाल कर लिया कि उसने सफेद कोट क्यों नहीं पहना है. बीजेपी सदस्य ने कहा, ‘मुझे संदेह है कि आप वास्तव में एक डॉक्टर हैं या नहीं. आप यूनिफॉर्म में क्यों नहीं हैं? आपने हिजाब क्यों पहना है?’

भुवनेश्वर पर आरोप है कि वो झगड़ा करने पर उतर आए. डॉक्टर के बचाव में आए PHC के नर्सिंग स्टाफ ने आरोपी का डॉक्टर से झगड़ा करने वाला वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पुलिस ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाइट शिफ्ट में डॉक्टर जेनेथ फ़िरडहाउस की ड्यूटी लगी थी और उन्होंने हिजाब पहन रखा था. पुलिस के मुताबिक भुवनेश्वर ने झगड़ा करते हुए डॉक्टर से पूछा था कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान हिजाब क्यों पहना है.

Advertisement

कीझायुर पुलिस ने भुवनेश्वर के खिलाफ IPC की धारा 294 B (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील शब्द बोलना), धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का उपयोग) और धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोलना) के तहत मामला दर्ज़ किया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ पाई है. उसकी तलाश जारी है. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement