Advertisement

तमिलनाडु: कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में 20 फीट उछली 61 साल की बुजुर्ग

कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि महिला हवा में उड़कर 20 फीट दूर जा कर गिरी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

सड़क एक्सिडेंट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रफ्तार के सौदागर मानो सड़कों पर लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं. रविवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक महिला को आंधी की रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि महिला हवा में उड़ कर 20 फीट दूर जा कर गिरी.

Advertisement

ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये घटना रविवार दोपहर दो बजे घटी थी.

मृत महिला की पहचान गोमाथी के रूप में की गई है. वह चेरनमादेवी के पास कन्यूर की रहने वाली थी, वो उस समय सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग के पास खड़ी थी. जहां अम्बासमुद्रम (Ambasamudram) जा रही कार ने गोमाथी को जोरदार टक्कर मारी.

ड्राइवर हिरासत में

चेरणमहादेवी (Cheranmahadevi) की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने गोमाथी के शव को वहां के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली. कार ड्राइवर की पहचान सरवनन (Saravanan) के रूप में किया गया है. जो कि तमिलनाडु  के थक्कलाई (Thakkalai) का निवासी है. सरवनन (Saravanan)  को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई थी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी. इसमें एक नाबालिग तेज रफ्तार से कार चला रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement