Advertisement

BJP महासचिव समेत 311 कार्यकर्ताओं पर चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया केस

तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी महासचिव एच राजा समेत 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं को उस समय पुलिस ने मरीना बीच पर हिरासत में ले लिया था, जब वो नेल्लई कन्नन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी महासचिव एच राजा (Courtesy- hraja.org) भारतीय जनता पार्टी महासचिव एच राजा (Courtesy- hraja.org)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

  • नेल्लई कन्नन के खिलाफ चेन्नई में बीजेपी ने किया था प्रदर्शन
  • कन्नन पर मोदी और शाह के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप

तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव एच. राजा समेत 311 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुधवार को मरीना बीच पर हिरासत में ले लिया था, जब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नेल्लई कन्नन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिल स्कॉलर नेल्लई कन्नन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनको पेरांबलूर से गिरफ्तार किया गया.

बीजेपी नेता एच. राजा ने खुद नेल्लई कन्नन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बीजेपी का कहना है कि नेल्लई कन्नन मुसलमानों को भड़काने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या का सुझाव दे रहे थे. नेल्लई कन्नन ने कहा था कि पीएम मोदी के पीछे अमित शाह का दिमाग है. अगर अमित शाह नहीं होते तो पीएम मोदी यहां नहीं होते.

कन्नन ने कहा था कि यदि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कहानी खत्म हो जाएगी, तो पीएम मोदी की कहानी भी खत्म हो जाएगी. कन्नन ने यह भी कहा था कि मुझे उम्मीद थी कि कुछ होगा, लेकिन कोई भी मुस्लिम कुछ कर नहीं रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement