Advertisement

विधायकों से मिलने कुवाथुर रिजॉर्ट जाएंगे पलानीस्वामी, शक्ति परीक्षण कल

ईके पलानीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. शुक्रवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा है कि बंगलुरु जाने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कुवाथुर के रिजॉर्ट में विधायकों से जाकर मिलने की बात कही. आपको बता दें कि खबर आई थी कि शुक्रवार को पलानीस्वामी शशिकला से मिलने बंगलुरु जेल जा सकते हैं.

पलानीसामी पलानीसामी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

ईके पलानीस्वामी ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. शुक्रवार सुबह संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पलानीस्वामी ने कहा है कि बंगलुरु जाने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कुवाथुर के रिजॉर्ट में विधायकों से जाकर मिलने की बात कही. आपको बता दें कि खबर आई थी कि शुक्रवार को पलानीस्वामी शशिकला से मिलने बंगलुरु जेल जा सकते हैं.

Advertisement

सीएम पलानीसामी समेत गुरुवार को 30 मंत्रियों को राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पलानीस्वामी पिछले दो महीने के अंदर तमिलनाडु के तीसरे सीएम हैं.

शनिवार को बहुमत साबित करेंगे पलानीसामी
एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ई पलानीस्वामी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया था. 18 फरवरी शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पलानीस्वामी को इसी दिन सदन में बहुमत साबित करना होगा.

124 विधायकों के समर्थन का दावा
जयललिता की मौत के बाद पार्टी में चल रही खींचतान फिलहाल थम गई है, लेकिन अब सब कुछ पन्नीरसेल्वम के रुख पर निर्भर करेगा. पलानीस्वामी गुट ने दावा किया है कि उनको 124 विधायकों का समर्थन हासिल है. हालांकि बहुमत के लिए सिर्फ 118 विधायकों का समर्थन चाहिए.

Advertisement

पन्नीरसेल्वम बढ़ा सकते हैं पलानीस्वामी की मुश्किल
ऐसे में फिलहाल तो उनके लिए कोई मुश्किल नहीं नजर आती लेकिन अगर पार्टी में शशिकला के विरोधी पन्नीरसेल्वम के दावे में सच्चाई है तो पलानीस्वामी के लिए जरूर मुश्किल पैदा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement