Advertisement

VIDEO: हथियार लेकर घर में घुसे चोर, बुजर्ग दंपति ने चप्पल-कुर्सी से पीट कर भगाया

तमिलनाडु के तिरुनेलवली से एक बुजुर्ग दंपति की बहादुरी की घटना सामने आई है. जहां पर बुजुर्ग दंपति ने घर में चोरी करने आए दो लोगों को इतना पीटा उन्हें वहां से भागना पड़ा.

ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

घर में चोरी करने के इरादे से चोर आ जाएं और आपका उनसे सामना हो जाए तो अक्सर लोग नर्वस हो जाते हैं. लेकिन तमिलनाडु के तिरुनेलवली से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां पर बुजुर्ग दंपति ने घर में चोरी करने आए दो लोगों को इतना पीटा कि उन्हें वहां से भागना पड़ा. ये चोर हथियारों से लैस थे, लेकिन बुजर्ग दंपति ने चप्पल और कुर्सियां बरसा कर ही उन्हें घर से भगा दिया.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक बुजुर्ग अपने घर के आंगन में बैठे हैं, जहां पीछे से चोर घुसता है और उनके गले पर एक फंदा लगाने की कोशिश करता है. इतनी ही देर में दूसरी तरफ से उसका साथी आता है, लेकिन सामने घर के अंदर से महिला आती है. ये वीडियो 11 अगस्त की रात का है.

महिला घर के कमरे से बाहर निकलते ही चोर पर चप्पलें बरसाना शुरू कर देती है, तो वहीं बुजुर्ग व्यक्ति भी चोर पर हमला करना शुरू कर देते हैं. इतनी ही देर में व्यक्ति चोर के बाल खींचता है और उसे नीचे गिराने की कोशिश करता है.

इसके तुरंत बाद बुजुर्ग दंपति दोनों ही चोर पर चप्पलों और प्लास्टिक की कुर्सी से हमला करते हैं. ये हमला इतना तेज होता है कि दोनों ही चोर दुम दबाकर भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दंपति का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.

Advertisement

पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्होंने चोरों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement