Advertisement

तूतीकोरिन में फिर हिंसा, 3 को लगी गोली, DM का तबादला

दूसरी ओर पुलिस फायरिंग का ये मसला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. तमिलनाडु के बड़े नेताओं जैसे स्टालिन, वाइको, थिरुमवालन मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात कर सकते हैं.

पुलिस वैन को किया आग के हवाले पुलिस वैन को किया आग के हवाले
नंदलाल शर्मा/अक्षया नाथ
  • तूतीकोरिन, तमिलनाडु,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट को बंद करने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. अन्ना नगर इलाके में फिर हिंसा भड़क गई है, जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है.

हालांकि, प्रशासन ने घटनास्थल पर  धारा 144 लगा रखी है, जबकि पड़ोसी जिलों से 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए भेजे गए हैं. बावजूद इसके बुधवार दोपहर फिर हिंसा भड़क उठी.

Advertisement

इस बीच, तूतकोरिन के जिला कलेक्टर एन. वेंकटेश का तबादला कर दिया गया है. वेंकटेश की जगह पर त्रिरुनवेल्ली के कलेक्टर संदीप नंदुरी को नियुक्त किया गया है. साथ ही जिले के एसपी पी. महेंद्र को हटा दिया गया है और उनकी जगह मुरली रम्भाराव एसपी नीलगिर को नियुक्त किया गया है.    

दूसरी ओर पुलिस फायरिंग का ये मसला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. वाइको ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है, तो कमल हासन भी पीड़ितों से मिलने तूतीकोरिन पहुंचे हैं.

हालांकि अब भी पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बता दें कि पुलिस फायरिंग में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें 9 की हालत बेहद गंभीर है.

प्रशासन ने बुधवार को भी सार्वजनिक यातायात के संचालन की अनुमति नहीं दी है. दूसरी ओर ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है.

Advertisement

पढ़िए LIVE अपडेट्स

5.54PM: अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने तूतिकोरिन समेत तीन जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई.

01.48PM: अज्ञात लोगों ने पुलिस वैन को आग के हवाले किया.

01.36 PM: त्रिचि एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए कमल हासन, यहां से बेंगलरु कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शामिल होने जाएंगे.

01.29PM: अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने कहा कि तूतीकोरिन में जो कुछ भी हुआ है, वो अमानवीय है. ये राज्य सरकार की असफलता को दिखाता है.

12.11AM: दिल्ली पहुंचा स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन, न्यू तमिल हाउस के बाहर शाम 4 बजे विरोध प्रदर्शन का ऐलान

12.06 AM: कमल हासन ने पूछा- राज्य के लोग पूछ रहे हैं कि फायरिंग का आदेश किसने दिया? केवल मुआवजा देने से समस्या का हल नहीं होगा. इस इंडस्ट्री को बंद किया जाए. हमें ये जानना जरूरी है कि फायरिंग का आदेश किसने दिया.

12.06 AM: तमिलनाडु सरकार ने रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन को तूतीकोरिन हिंसा की जांच के लिए नियुक्त किया.

12.05 AM: बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि स्टरलाइट प्लांट को लेकर पी. चिदंबरम अपना स्टैंड क्लियर करें. स्वामी का दावा है कि चिदंबरम वेदांता कंपनी में डायरेक्टर थे. उन्होंने पुलिस फायरिंग की निष्पक्ष जांच की भी मांग की.

12.03 AM: तूतीकोरिन की पुलिस फायरिंग की घटना पर 25 मई को विपक्ष का राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Advertisement

11.54 AM: बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी एच. राजा ने कहा- मासूम लोगों की हत्या निश्चित तौर पर चिंतित करने वाली है, लेकिन जब मामला कोर्ट में था, तो लोग प्रदर्शन क्यों कर रहे थे. इस घटना के लिए जितना सरकार जिम्मेदार है, उतना ही प्रदर्शन के आयोजनकर्ता भी.

11.49AM: डीएमके नेता एमके स्टालिन का ट्वीट - मासूम लोगों की सामूहिक हत्या, #IncompetentEPS

11.48 AM: कमल हासन ने तूतीकोरिन के जनरल अस्पताल में स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन में घायल लोगों से मुलाकात की. पीड़ितों के परिजनों ने कहा- आपके दौरे को लेकर हमारे परेशान किया जा रहा.

11.33 AM: मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर रोक लगाई.

11.11 AM: गृह मंत्रालय ने तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी.

10.55AM: तूतीकोरिन पहुंचे कमल हासन

10.44 AM: तूतीकोरिन पर राहुल गांधी का ट्वीट - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के आगे न झुकने पर तमिलों का नरसंहार किया जा रहा है. मोदी और आरएसएस की बुलेट तमिलों की आवाज को शांत नहीं कर पाएगी. मेरे तमिल भाइयों और बहनों मैं हमेशा आपके साथ हूं.

09.52 AM: तूतीकोरिन में 23 मई की आधी रात 1 बजे से 25 मई तक धारा 144 लागू रहेगी.

11.10 AM: तूतीकोरिन की घटना पर पीएमके लीडर अंबुमणि रामदास ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडापडी पलानीसामी का इस्तीफा मांगा.

Advertisement

10.55 AM: तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग में 12 लोगों की मौत के बाद दायर याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार.

10.45 AM: तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग पर प्रकाश राज का ट्वीट, कहा- तमिलनाडु सरकार को शर्म आनी चाहिए. क्या उसे विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. क्या उन्हें दिखाई नहीं दे रहा कि लोग प्रदूषण को लेकर आक्रोशित हैं या सत्ता में बने रहने के लिए केंद्र की धुन पर नाचने में व्यस्त हैं.

09.41 AM: एमडीएमके चीफ वाइको ने अस्पताल पहुंचकर स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ प्रोटेस्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

09.33 AM: एक घंटे में तूतीकोरिन पहुंचेंगे कमल हासन, इसके बाद वे कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरु जाएंगे.

09.23 AM: एंटी स्टरलाइट प्रोटेस्ट में पुलिस फायरिंग के खिलाफ तमिलनाडु छात्र सभा संघ शाम 4 बजे सचिवालय के घेराव की योजना में,

09.14 AM: कमल हासन ने अपना बेंगलुरु दौरा रद्द किया, तूतीकोरिन के लिए निकले.

08.59 AM: मद्रास हाईकोर्ट बुधवार को स्टरलाइट की ओर से नए कॉपर स्मेल्टर (तांबा गलाने वाला कारखाना) के निर्माण पर अपना अंतरिम आदेश आज सुनाएगा. मसले पर सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच करेगी.

सैकड़ों लोगों ने कथित रूप से डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट पर किया हमला

Advertisement

वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट को बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को आस-पास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने कथित रूप से डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट पर हमला कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारी नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी हिंसा जारी रहने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी.

बीते 100 दिनों से चल रहा था विरोध प्रदर्शन

कंपनी ने यहां चार लाख टन प्रति वर्ष स्टरलाइट कॉपर परियोजना के विस्तार की घोषणा की थी, जिसके खिलाफ यहां लोग बीते 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं जो मंगलवार को हिंसक हो गया. लोगों में इस परियोजना से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है.

प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण करते हुए कई वाहनों में आग लगा दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. कलेक्ट्रेट के आस-पास का क्षेत्र युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया. काला धुआं उठते हुए देखा गया, पुलिस ने जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

तमिलनाडु के CM बोले- कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई

विपक्षी पार्टियों ने इन मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एक पार्टी ने मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के इस्तीफे की मांग की है. मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी ने घटना के बाद मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है और कहा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

राज्य सरकार ने अपने बयान में कहा, "इस मामले में सरकार लोगों की इच्छाओं का सम्मान करती है. करीब 20,000 लोगों ने कंपनी के खिलाफ रैली निकाली और लोगों ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट के कार्यालय में तोड़-फोड़ के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस वाहनों को जला दिया. पुलिस इसे नियंत्रित नहीं कर सकी, इसलिए उसे कुछ कार्रवाई करनी पड़ी."

सरकार ने कहा है कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के जिलों से पुलिस को भेजा गया है.

'स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करनी पड़ी फायरिंग'

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, "प्रदर्शनकारियों ने जब क्षेत्र में कुछ वाहनों को जला दिया, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और आंसूगैस के गोले छोड़े गए, लेकिन जब उनपर इनका असर नहीं हुआ तो पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी."

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना उकसावे के ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग किया.

यहां के लोग स्टरलाइट कॉपर स्मेलटिंग प्लांट को बंद करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस प्लांट की वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है. स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं और भूगर्भ जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है.

Advertisement

रजनीकांत और कमल हासन ने भी की घटना की निंदा

घटना की निंदा करते हुए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि पुलिस ने अत्याचार किया है.

अभिनेता से नेता बने कमल हासन और रजनीकांत ने भी इस घटना की निंदा की है.

मक्काल नीति मय्याम के प्रमुख कमल हासन ने कहा, "(स्टरलाइट कॉपर के) विस्तार की इजाजत ही नहीं दी जानी चाहिए थी. अगर संभव है तो इस इकाई को बंद करना ही अच्छा होगा. आवासीय और कृषि क्षेत्र के समीप प्लांट लगाने का कोई औचित्य नहीं है."

रजनीकांत ने कहा, "यह समझ नहीं आ रहा है कि सरकार जिसने इस प्लांट की अनुमति दी थी, वह क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और क्यों केवल मूकदर्शक बनी हुई है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement