Advertisement

तमिलनाडु: 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 लोग घायल

तमिलनाडु के मदुरई में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

निर्माणाधीन इमारत गिरी (फोटो-ANI) निर्माणाधीन इमारत गिरी (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

तमिलनाडु के मदुरई में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में कई लोगों के दबे होने के आशंका है. बताया जा रहा है कि आज (शुक्रवार) शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई.

हादसे के बाद मलबे में दबे तीन लोगों को बचा लिया गया है, हालांकि मौके पर अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अवाला मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है. जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सदर बाजार इलाके में अचानक एक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी. इसके अलावा मुंबई के कोंडवा इलाके में बारिश के दौरान एक इमारत की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement