Advertisement

तसलीमा नसरीन ने आफरीन का किया समर्थन, बोलीं- ऐसे फतवे जारी करने वालों को मिले सजा

तसलीमा ने समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि कोई भी धर्म व्यक्ति को जीना सिखाता है, लेकिन कुछ कट्‍टरपंथी मौलवी एक लड़की के सपनों की उड़ान को रोकना चाहते हैं. ऐसे फतवे जारी करने वाले मुल्लाओं को सजा मिलनी चाहिए.

नाहिद आफरीन के समर्थन में आगे आईं तसलीमा नसरीन नाहिद आफरीन के समर्थन में आगे आईं तसलीमा नसरीन
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवे जारी किए जाने का बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी विरोध किया है. उन्होंने आफरीन के समर्थन में ट्वीट किया कि वे ऐसे कट्टरपंथियों के सामने नहीं झुकेगी और गाना जारी रखेगी.

तसलीमा ने समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि कोई भी धर्म व्यक्ति को जीना सिखाता है, लेकिन कुछ कट्‍टरपंथी मौलवी एक लड़की के सपनों की उड़ान को रोकना चाहते हैं. ऐसे फतवे जारी करने वाले मुल्लाओं को सजा मिलनी चाहिए. आफरीन के खिलाफ यह फतवे इसलिए जारी किए गए हैं ताकि उसे लोगों के सामने गाना गाने से रोका जा सके. नाहिद को खौफनाक अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है.

Advertisement

 

गौरतलब है कि मुस्लिम संगठनों के मौलवियों ने नाहिद के खिलाफ फतवा जारी करते हुए उन्हें मंच पर प्रस्तुति देने से मना किया है. उनका कहना है कि किसी भी लड़की का मंच पर प्रस्तुति देना शरिया कानूनों के खिलाफ है. इस पर आफरीन ने कहा कि 'मैं एक गायिका हूं और संगीत मेरी जिंदगी है. अल्लाह ने मुझे अच्छी आवाज बख्शी है. इस पर भी तसलीमा ने आफरीन का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह से किसी भी महिला का गाना या मंच पर प्रस्तुति देना शरिया के खिलाफ नहीं है.

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने भी आफरीन का समर्थन करते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि 'कलाकारों की आजादी लोकतंत्र का सार है. वहीं असम के कई संगठन और भारी संख्या में लोग नाहिद के समर्थन में खड़े हो गए. असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने भी नाहिद को खतरे से जुड़ी खबरों के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement