Advertisement

कोरोना के खिलाफ जंग में 500 करोड़ खर्च करेगा टाटा ट्रस्ट, रतन टाटा ने किया ऐलान

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब तक हिंदुस्तान में 930 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

रतन टाटा (फाइल फोटो- PTI) रतन टाटा (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

  • भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 930 से ज्यादा हुई
  • देश में अब तक कोरोना से 23 लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे हिंदुस्तान में लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा हिंदुस्तान एक हो गया है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का असर सभी पर पड़ रहा है. इससे सबसे ज्यादा गरीब, मजदूर और बेघर लोग प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement

इन गरीब, मजदूर और बेघर लोगों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. कुछ लोग खाना खिलाकर मदद कर रहे हैं, तो कुछ लोग आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए टाटा ट्रस्ट्स ने भी हाथ बढ़ाया है. टाटा ट्रस्ट्स ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है.

इसका ऐलान करते हुए टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, 'कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए संकट से लड़ने के लिए आपातकालीन संसाधनों की तत्काल आवश्यकता है. कोरोना वायरस का संकट सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है, जिससे हम जूझ रहे हैं.' उन्होंने बताया कि यह पैसा कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को उपकरण मुहैया कराने और कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद करने वालों के लिए प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन्स फंड यानी पीएम केयर्स फंड का गठन किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि पीएम केयर्स फंड भारत को स्वस्थ बनाने में मदद करेगा. इस फंड में सभी लोग दान दे सकते हैं. इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब तक हिंदुस्तान में 900 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 15 हजार से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 28 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement