Advertisement

हार के बाद टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू करेंगे आंध्र प्रदेश का दौरा

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने के बाद तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पूरे आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी के उन कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे, जो कथित तौर पर वाईएसआर कांग्रेस के हमले का शिकार हुए हैं. नायडू प्रत्यके परिवार को 5 लाख रुपये का चेक देंगे.

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो-PTI) टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो-PTI)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने के बाद तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पूरे आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी के उन कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे, जो कथित तौर पर वाईएसआर कांग्रेस के हमले का शिकार हुए हैं. नायडू प्रत्यके परिवार को 5 लाख रुपये का चेक देंगे.

Advertisement

राजनीतिक हालातों पर चर्चा करने के लिए चंद्रबाबू नायडू सोमवार को गुंटूर में थे जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ राज्य में हालात की चर्चा की और आगे की रणनीति पर काम करने का फैसला किया.  सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर चंद्रबाबू नायडू ने हाईकोर्ट का रुख किया है जहां आज इस मसले पर सुनवाई होने की संभावना है.

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने हाई कोर्ट की शरण ली. चंद्रबाबू नायडू ने अदालत में याचिका दायर कर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि एक महीना के अंदर उनकी सुरक्षा धीरे-धीरे घटाई गई है.

गौरतलब है कि जगन मोहन रेड्डी सरकार ने इससे पहले चंद्रबाबू के काफिले से स्कॉर्ट और पुलिस वाहन हटा लिया था. उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement