Advertisement

स्टील प्लांट लगाने की मांग कर रहे TDP सांसद CM रमेश की भूख हड़ताल खत्म

भूख हड़ताल पर बैठे सांसद सीएम रमेश मांग कर रहे है कि आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में केंद्र सरकार संयुक्त स्टील प्लांट लगाए. सरकार ने आंध्र प्रदेश रिओर्गेनाइजेशन एक्ट के तहत इस लगाने का वादा किया था.

मुख्यमंत्री नायडू ने सीएम रमेश को जूस पीला खत्म कराया अनशन मुख्यमंत्री नायडू ने सीएम रमेश को जूस पीला खत्म कराया अनशन
आशीष पांडेय/वरुण शैलेश
  • हैदराबाद,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद सीएम रमेश को जूस पीला कर शनिवार को अनशन खत्म कराया.

टीडीपी सांसद कडापा में केंद्र सरकार के खिलाफ 11 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. इस दौरान द्रविड़ मुन्नेड़ कषगम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी भी उन से मिलकर उनके अनशन के प्रति अपना समर्थन जता चुकी हैं.

Advertisement

रमेश मांग कर रहे हैं कि आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में केंद्र सरकार संयुक्त स्टील प्लांट लगाए. सरकार ने आंध्र प्रदेश रिओर्गेनाइजेशन एक्ट के तहत इस लगाने का वादा किया था. इस्पात संयंत्र लगाने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक राचमल्लु शिवप्रसाद रेड्डी ने भी 48 घंटे का अनशन किया था जो कि 21 जून को समाप्त हो गया था.

सांसद रमेश ने कहा, 'आंध्र प्रदेश रिओर्गेनाइजेशन एक्ट से संबंधित बिल राज्यसभा से पारित हो चुका है. मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, इसलिए इस संबंध में लोग पूछते रहते हैं. अब बताइए मैं उन्हें क्या जवाब दूं. जब तक इस वादे को पूरा नहीं कर दिया जाता है तब तक मैं लड़ता रहूंगा.'

 

वहीं वाईएसआर ने टीडीपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चार साल तक इस्पात संयंत्र के मुद्दे पर टीडीपी खामोश रही. अब चुनाव नजदीक देख कर डीटीपी स्टील प्लांट का राग अलाप रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात करने की मांग कर चुके सीएम रमेश ने पिछले सप्ताह टीडीपी के विधानपरिषद सदस्य मरेड्डी रवींद्रनाथ रेड्डे के साथ भूख हड़ताल की शुरुआत की थी. बताया जा रहा है कि शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रप्रकाश नायडू अनशन पर बैठ सांसद से मुलाकात कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement